चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025): भारतीय टीम इस समय श्रीलंका में मौजूद है और दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. अगले साल यानी 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) होनी है और उससे पहले टीम इंडिया के पास अब कुल 5 वनडे मैच ही बचे हुए हैं.
ऐसे में टीम इंडिया आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से पहले इन पांचों वनडे मैच में अपनी लगभग वही टीम खिलाना चाहेगी, जो चैंपियंस ट्रॉफी में खेलेगी. इस तरह कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अभी से ही इस टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम निश्चित कर चुके होंगे.
श्रीलंका के खिलाफ पहला वनडे मैच हुए टाई
बता दें कि शुक्रवार को भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो में पहला वनडे मैच खेला गया और ये इस मुकाबले का कोई भी नतीजा निकल पाया. हालाँकि, इस वनडे से ये साफ नजर आने लगा है कि रोहित और गंभीर किन 15 प्लेयर्स को चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में मौका देने वाले हैं.
अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया पूरी तैयारी करना चाहेगी. टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में जीत के बाद BCCI के सचिव जय शाह ने ये भी कहा था कि चैंपियंस ट्रॉफी में लगभग वही टीम जाने वाली है और ऐसे में कुछ ही बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जायेगी चैंपियंस ट्रॉफी
दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की मेजबानी पाकिस्तान करेगा और इसके लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बजट का ऐलान भी कर दिया है. हालाँकि, इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान जाएगी या नहीं इसको लेकर अभी तक कोई भी पुष्टि नहीं हुई है.
अगर मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जायेगी और टीम अपने मुकाबले किसी न्यूट्रल स्थान पर खेलेगी और इसके लिए श्रीलंका या दुबई का नाम आगे आ रहा है. हालाँकि, आने वाले समय में देखना दिलचस्प होगा कि भारत सरकार किस तरह का निर्णय लेती है. बता दें कि ये टूर्नामेंट अगले साल की शुरुआत में यानी फ़रवरी और मार्च में खेला जाएगा.
इस प्रकार हो सकती है भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह.