Shubman Gill: भारत बनाम न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (IND vs NZ) के बीच बड़ौदा में खेला जा रहा पहला वनडे मैच खत्म हो चुका है और इस वनडे मैच को टीम इंडिया ने फाइनली अपने नाम कर लिया है। भारतीय क्रिकेट टीम ने मैच को 6 गेंद शेष रहते हुए 4 विकेट से जीत लिया है और जीत की वजह से हर कोई काफी ज्यादा खुश है। पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने भी इस जीत पर ख़ुशी जाहिर की और विराट कोहली की जमकर तारीफ़ करी, जोकि गौतम गंभीर को शायद पसंद न आए।
भारत ने 4 विकेट से जीता IND vs NZ 1st Odi मैच

मालूम हो कि न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने भारतीय टीम को 301 रनों का लक्ष्य दिया था और इस लक्ष्य को भारतीय क्रिकेट टीम ने 6 गेंद शेष रहते 306/6 रन बनाकर हासिल किया। एक समय पर ऐसा लग रहा था भारत मैच हार जाएगी। लेकिन भारत की ओर से केएल राहुल और हर्षित राणा ने अंत में 29-29 रन की पारी खेली और टीम को जीत दिलाई।
Shubman Gill ने कही यह बात
शुभमन गिल (Shubman Gill) ने जीत दर्ज करने के बाद पोस्ट मैच प्रेसेंटेशन के दौरान कहा कि रन चेज़ में योगदान देकर उन्हें बहुत अच्छा लगा। इसके बाद उन्होंने बताया कि अभी पर ध्यान देना ज्यादा जरूरी होता है। यानी हमेशा परसेंट में जिओ। उन्होंने कहा, “एक खिलाड़ी के तौर पर, आपको इस बात पर फोकस करना होता है कि आपके सामने क्या है और उस समय स्थिति क्या मांग रही है – यही चीज़ आपको ऊंचाइयों और निराशाओं दोनों को संभालने में मदद करती है, और मैं यही करने की कोशिश करता हूँ।”
उन्होंने कोहली को लेकर बात करते हुए कहा, “जिस तरह से वह इस समय बॉल को मार रहे हैं, उससे चीज़ें बहुत आसान लग रही हैं, यहाँ तक कि इस तरह की पिच पर भी जहाँ शुरुआत करना आसान नहीं था, उन्होंने इसे आसान बना दिया।”
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत न्यूजीलैंड वनडे सीरीज से हुए बाहर, रिप्लेसमेंट का हुआ ऐलान, BCCI ने गंभीर के फेवरेट खिलाड़ी को दी जगह
कुछ ऐसा रहा मैच का हाल
टॉस जीतकर भारतीय कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया और न्यूज़ीलैंड टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 300 रनों का विशालकाय स्कोर खड़ा कर दिया। इस दौरान डेरिल मिशेल से सबसे अधिक 84 रन बनाए। वहीं हेनरी निकोल्स ने 62 रन जबकि डेवोन कॉनवे ने 56 रन बनाए। टीम इंडिया की ओर से मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्ण तीनों ने 2-2 विकेट हासिल किए।
301 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम ने शुरुआत काफी स्लो करी। मगर आगे जाकर उसने कवर अप कर लिया और इंडिया ने 49 ओवर्स में 306-6 रन बनाकर मैच जीता। भारत के लिए विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 93 रन वहीं शुभमन गिल ने 56 रन बनाए। श्रेयस अय्यर के बल्ले से 49 रन की महत्वपूर्ण पारी भी देखने को मिली। अंत में हर्षित राणा और केएल राहुल ने ताबड़तोड़ शॉट्स लगाए और 29- 29 रन बनाकर टीम की नइया पार की। न्यूज़ीलैंड के लिए सबसे ज्यादा 4 विकेट लेने में सफल हुए काइल जैमीसन।
FAQs
भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज का पहला मैच किसने जीता?
यह भी पढ़ें: IND vs NZ Records: विराट ने छोड़ा सचिन को पीछे, हिटमैन ने भी रचा इतिहास, मैच में बने 10 से भी ज्यादा रिकॉर्ड