IPL 2025 Auction: इस समय इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 18 यानी आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन चल रहा है। आईपीएल 2025 ऑक्शन (IPL 2025 Auction) की शुरुआत 24 नवंबर को हुई है और यह दो दिनों तक चलने वाला है। इस दौरान कई खिलाड़ियों पर बोली लगने वाली है।
हालांकि ऑक्शन के पहले दिन से ही यह तस्वीर साफ़ होते दिखाई दे रही है कि आईपीएल 2025 के फाइनल में किन दो टीमों की भिड़ंत हो सकती है। तो आइए जानते हैं कि आईपीएल 2025 फाइनल के किन दो टीमों की टक्कर हो सकती है।
इन दो टीमों के बीच हो सकता है आईपीएल 2025 का फाइनल
बता दें कि आईपीएल 2025 के फाइनल में जो दो टीमें भीड़ सकती हैं वह कोई और नहीं बल्कि आईपीएल 2024 की फाइनलिस्ट सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) हैं। आईपीएल 2025 ऑक्शन (IPL 2025 Auction) में दोनों ही टीमों ने अब तक कई स्टार खिलाड़ियों को अपनी टीम में कर शामिल किया है, जिससे दोनों ही टीमें इस समय सबसे मजबूत दिखाई दे रही है। इस वजह कयास लगाए जा रहे हैं कि यही दो टीमें आईपीएल 2025 फाइनल में दिखाई दे सकती हैं।
यह दो खिलाड़ी करते दिख सकते हैं कप्तानी
मालूम हो कि आईपीएल 2024 के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद को लीड करने की जिम्मेदारी पैट कमिंस (Pat Cummins) संभाल रहे थे। ऐसे में इस सीजन भी कप्तानी की जिम्मेदारी वही संभाल सकते हैं। जबकि दिल्ली को लीड करने की जिम्मेदारी केएल राहुल (KL Rahul) संभाल सकते हैं। चूंकि इस समय दिल्ली की टीम के पास सबसे बड़ा चेहरा वही हैं।
हालांकि ऐसा होगा या नहीं यह देखने वाली बात होगी। लेकिन जिस तरह से एसआरएच और डीसी की टीम दिख रही है उससे इतना जरूर तय दिख रहा है कि अगले सीजन यह टीम बवाल काट सकती है। यानी कि सभी अन्य टीमों को कड़ी टक्कर दे सकती है।
आईपीएल 2025 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम
पैट कमिंस, अभिषेक शर्मा, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, ट्रैविस हेड, एडम ज़म्पा, अथर्व तायदे, अभिनव मनोहर, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, ईशान किशन, राहुल चाहर और सिमरजीत सिंह।
आईपीएल 2025 के लिए दिल्ली कैपिटल्स की टीम
केएल राहुल, अभिषेक पोरेल, मिशेल स्टार्क, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ट्रिस्टन स्टब्स, हैरी ब्रूक, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, टी. नटराजन, करुण नायर, समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा और मोहित शर्मा।