Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

अफ़सोस की बात है IPL स्टार बनकर रह जाएंगे ये 3 खिलाड़ी, 2027 तक नहीं है टीम इंडिया में कोई वैकेंसी

IPL

IPL : दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में युवा खिलाड़ी जमकर अपना ताबड़तोड़ प्रदर्शन दिखा रहे हैं। इस सीजन ये युवा खिलाड़ी खूब चमके हैं। इनके नाम आज के वक्त में हर की ज़बान पर चढ़ चुके हैं। आईपीएल में युवा खिलाड़ी धमाकेदार प्रदर्शन के बाद ये उम्मीद लगते हैं कि टीम इंडिया में उनका सिलेक्शन आसानी से हो जाएगा।

ऐसा कई बार हुआ भी है, लेकिन अगर हाल की टीम इंडिया को देखें तो इसमें कहीं भी कोई वैकेंसी नजर नहीं आती है। आइए आपको तीन ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जो आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन के बावजूद टीम इंडिया में जगह नहीं बना पाएंगे।

ये हैं वो तीन खिलाड़ी

प्रियांश आर्या

IPL

इस सूची में सबसे पहला नाम आता है आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले प्रियांश आर्या का। प्रियांश ने आईपीएल 2025 में कई ताबड़तोड़ पारियां खेलीं। उनकी सबसे ताबड़तोड़ पारी रही चेन्नई के खिलाफ शतकीय पारी। लेकिन इस शतकीय पारी के बावजूद टीम इंडिया में जगह मिल पाना उनके लिए भी मुश्किल की बात है। प्रियांश ने आईपीएल में कुल चार मुकाबले खेलते हुए 158 रन बनाए हैं।

अनिकेत वर्मा

वहीं, सूची में अगला नाम आता है हैदराबाद के लिए धमाकेदार पारी खेलने वाले अनिकेत वर्मा का। अनिकेत ने दिल्ली के खिलाफ खेलते हुए अहम पारी खेली थी। अनिकेत ने इस मुकाबले में 74 रनों की शानदार पारी खेली थी। अनिकेत ने इस आईपीएल सीजन कुल 5 मुकाबलों में 141 रनों की पारी खेली है।

दिग्वेश राठी

वहीं, सूची में अगला नाम आता है लखनऊ सुपरजाइंट्स के फिरकी गेंदबाज दिग्वेश राठी का। दिग्वेश की गेंद ने इस आईपीएल सीजन खूब चमत्कार दिखाएं हैं। बड़े से बड़े खिलाड़ी दिग्वेश की गेंद पर आउट हुए हैं। आईपीएल 2025 में दिग्वेश ने अब तक पांच मुकाबलों में 7 विकेट अपने नाम किए हैं।

लेकिन इसके बावजूद भी इन खिलाड़ियों का टीम इंडिया में सिलेक्शन हो पाना अभी नामुमकिन सा लग रहा है। अभी टीम इंडिया में पहले ही कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो टीम से बाहर चल रहे हैं और अपने वक्त का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में युवा खिलाड़ियों को अभी मौका मिल पाना थोड़ा मुश्किल है।

ये भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6…. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने मचाया कोहराम, एक ही पारी में 1107 रन बनाकर रचा नया इतिहास

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!