IND vs ENG

IND vs ENG: इंग्लैंड सीरीज के भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है, इस सीरीज का आगाज 22 जनवरी से होने वाला है इस सीरीज के लिए टीम में एक ऐसे खिलाड़ी का नाम शामिल किया गया है, जिसे सीरीज के पहले मुकबले में ही मौका मिल सकता है। कोच गौतम गंभीर ने इस टूर्नामेंट में अपने फेवरेट खिलाड़ी को भी टीम में मौका दिया है। इस खिलाड़ी का सीरीज के पहले मैच में खेलना लगभग तय माना जा रहा है।

पहले मुकाबले में इस खिलाड़ी को प्लेइंग 11 में मिल सकता है मौका

इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में इस भारतीय विकेटकीपर का खेलना लगभग तय, कोच गंभीर का है फेवरेट 1

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में के लिए भारत और इंग्लैंड दोनों टीमों का ऐलान हो चुका है। लेकिन भारतीय टीम में विकेटकीपर ध्रुव जुरेल को स्क्वाड में शामिल किया गया है। जुरेल को पिछले साल जुलाई के बाद अब किसी टी20 सीरीज में शामिल किया गया है। इस सीरीज में सीनियर प्लेयर ऋषभ पंत को आराम दिया है, जिस कारण उनकी जगह टीम में ध्रुव जुरेल को शामिल किया है।

BGT में भी मिला था मौका

बता दें कोच गौतम गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी ध्रुव जुरेल को टीम में शामिल किया गया था। हालांकि जुरेल को सीरीज के केवल पहले टेस्ट मैच में ही खेलने का मौका मिला। इस सीरीज में जुरेल कुछ खाम नहीं चले थे। जुरेल इस मैच में केवल 11 और 1 रन ही पारी खेल पाए थे। जिसके बाद उन्हें दोबारा टीम में शामिल नहीं किया गया था।

ध्रुव जुरेल का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर

अगर ध्रुव जुरेल के क्रिकेट करियर की बात  की जाए तो उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शुभमन गिल की कप्तानी में जिम्बॉब्वे सीरीज में डेब्यू किया था। उस सीरीज में ध्रुव जुरेल हालांकि फेल थे। जुरेल उस सीरीज में केवल एक ही मैच में बल्लेबाजी की थी जिसमें उन्होंने केवल 6 रन ही बनाए थे।

IND vs ENG टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा,  रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से कटा मोहम्मद सिराज का पत्ता, कप्तान रोहित शर्मा ने खोज लिया उनसे भी बेहतरीन विकल्प