RCB VS CSK: आईपीएल 2024 (IPL 2024) के मैच नंबर 68 में विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का सामना एमएस धोनी (MS Dhoni) की टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से होने जा रहा है और इस मुकाबले को जीतने वाली टीम प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर लेगी।
लेकिन उस मुकाबले में कौन जीतेगा यह सबसे बड़ा सवाल है। हालांकि अब यह सवाल सुलझता दिखाई दे रहा है। चूंकि वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा (Brain Lara) ने मुकाबले को लेकर काफी बड़ी भविष्वाणी कर दी है। तो आइए बिना ज्यादा समय लिए जानते हैं कि आखिर लारा के अनुसार कौनसी टीम प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर सकती है।
18 मई को होगा ऐतिहासिक मुकाबला
दरअसल, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का मुकाबला 18 मई को आरसीबी के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने जा रहा है। यह मुकाबला एक नॉक आउट मुकाबला होने वाला है। चूंकि इस मुकाबले को जीतने वाली टीम प्लेऑफ में पहुंच जाएगी। जबकि हारने वाली टीम का सफर यहीं खत्म हो जाएगा।
इसलिए इस मुकाबले को एक ऐतिहासिक मुकाबले के तौर पर देखा जा रहा है और इसी को लेकर ब्रायन लारा ने अपनी भविष्वाणी कर दी है, जिसमें उन्होंने आरसीबी के जीतने की बात कही है।
ब्रायन लारा ने किया आरसीबी का समर्थन
बता दें कि आरसीबी और सीएसके मुकाबले को लेकर बात करते हुए ब्रायन लारा ने बताया है कि आरसीबी बीते कुछ मैचों से लगातार जीतते आ रही है और उसके खिलाड़ी भी फॉर्म में हैं, जिस वजह से उसका जीतना तय है। साथ ही आरसीबी अभी तक कभी ट्रॉफी भी नहीं जीती है, जिस वजह से उसमें जीतने की भी भूख है।
मालूम हो कि इस सीजन आरसीबी शुरूआती मैचों में लगातार हार रही थी लेकिन उसके बाद वह लगातार 5 मैचों से जीतते आ रही है और उम्मीद है कि वह अपने इसी जीत के मोमेंटम को बरकरार रखते हुए प्लेऑफ में पहुंच जाएगी।
आईपीएल 2024 में आरसीबी का प्रदर्शन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इस सीजन अब तक कुल 13 मुकाबले खेले हैं, जिसमे से उसे 6 में जीत मिली है। जबकि बाकि के 7 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। अगर वह किसी भी तरह अपने 14वें मुकाबले को 18 रन से जीत जाती है या टारगेट को 18 ओवरों में ही चेस कर लेती है तो उसका प्लेऑफ खेलना तय हो जाएगा।