'उसका चैंपियन बनना तय हैं....' शोएब अख्तर ने की बड़ी भविष्यवाणी, बताया भारत-अफ्रीका में से कौन टीम जीतेगी फाइनल 1

भारतीय टीम (Team India) ने आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T-20 World Cup 2024) के फाइनल में अपनी जगह बना ली है. शिखर मुकाबले में उनका सामना शनिवार, 29 जून को साउथ अफ्रीका से बारबाडोस में होगा. इससे पहले ही पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने फाइनल मैच को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है.

बता दें कि टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम को 68 रनों से रौंदकर रख दिया था. ऐसे में उनका आत्मविश्वास बढ़ा हुआ होगा और वे फाइनल में भी कुछ इसी तरह का कारनामा दोहराना चाहेंगे.

Advertisment
Advertisment

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में अब तक एक भी मैच नहीं हारी हैं दोनों टीमें

इस विश्व कप में भारत और साउथ अफ्रीका दो ऐसी टीमें थीं, जो बिना कोई हार झेले फाइनल में पहुंची हैं. हालाँकि, यहाँ पर किसी एक टीम को हार मिलने वाली है. अफ़्रीकी टीम पहली बार किसी वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है. ऐसे में वे इस ट्रॉफी को जरुर जीतना चाहेंगे.

अगर भारत की बात करें तो टीम इंडिया भी अब तक एक भी मैच नहीं हारी है और उन्होंने सभी मुकाबलों में जीत दर्ज की है. भारतीय टीम 2014 के बाद पहली बार फाइनल में पहुंची है और वो भी इस ट्रॉफी को उठाना चाहेंगे. हालाँकि, फाइनल मैच से पहले अख्तर ने बड़ी भविष्यवाणी की है.

शोएब अख्तर ने इस टीम को लेकर की भविष्यवाणी

'उसका चैंपियन बनना तय हैं....' शोएब अख्तर ने की बड़ी भविष्यवाणी, बताया भारत-अफ्रीका में से कौन टीम जीतेगी फाइनल 2

पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी का मानना है कि इस विश्व कप में भारत ही जीत हासिल करेगा और वे चैंपियन बनेंगे. अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए अख्तर ने बड़ी भविष्यवाणी करते हुए कहा कि “वैसे भी, मुझे लगता है कि भारत इसका हकदार है और भारत को बहुत-बहुत बधाई. मैं लंबे समय से यही कह रहा हूं कि उन्हें पिछले दो विश्व कप जीतने चाहिए थे और उन्हें यह भी जीतना चाहिए.

Advertisment
Advertisment

अगर दक्षिण अफ्रीका टॉस जीतता है, तो उन्हें पहले बल्लेबाजी करने पर विचार करना चाहिए फिर भी आपके पास थोड़ा अंतर है वरना वे अपना पहला फाइनल खेल रहे हैं, लेकिन इस प्रदर्शन के बाद दक्षिण अफ्रीका भी डर जाएगा. इन स्पिनर्स के सामने कौन बनाएगा रन? भारत को ये जरूर जीतना चाहिए.”

ICC ट्रॉफी के सूखे को समाप्त करना चाहेगी भारतीय टीम

बता दें कि भारतीय टीम पिछले 11 सालों से कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत सकी है. उन्होंने आखिरी बार साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की थी. इसके बाद से ही टीम ने कई बार सेमीफाइनल और फाइनल तक का सफर तय किया है लेकिन ट्रॉफी नहीं जीत सके हैं. ऐसे में इस बार वो इस सूखे को समाप्त करना चाहेंगे.

यह भी पढ़ें: जिम्बाब्वे की टीम से खेलने लायक नहीं हैं ये खिलाड़ी, लेकिन टीम इंडिया के लिए खेल गया पूरा वर्ल्ड कप 2024