Sunil Gavaskar : टीम इंडिया (Team India) के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने हाल के समय में भारतीय टीम के बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में शिकस्त प्राप्त करने के बाद भारतीय खिलाड़ियों और मैनेजमेंट की खूब लताड़ लगाई है.
इसी बीच जब सुनील गावस्कर से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए एक फेवरेट टीम जो इस टूर्नामेंट को जीत सकती है पूछा गया तो उन्होंने जवाब में जिस टीम का नाम लिया वो भारतीय टीम नहीं बल्कि वो टीम ने जिन्होंने हाल के समय में हुए ICC इवेंट में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है.
सुनील गावस्कर ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बताई अपनी फेवरेट टीम
सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का ख़िताब जीतने के लिए फेवरेट्स के तौर पर भारतीय टीम नहीं बल्कि पाकिस्तान को चुना. उन्होंने पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए फेवरेट बताते हुए कहा कि
“पसंदीदा का टैग घरेलू टीम पाकिस्तान को दिया जाना चाहिए क्योंकि किसी भी टीम को उनकी घरेलू परिस्थितियों में हराना आसान नहीं है। भारत विश्व कप 2023 के फाइनल में हार गया था लेकिन इससे पहले उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और दस मैच जीते। इसलिए, मुझे लगता है कि पाकिस्तान भी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के लिए फेवरेट्स है”
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अब तक पाकिस्तान ने नहीं किया टीम स्क्वॉड का ऐलान
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए अब तक ICC ने 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का चयन नहीं किया है. पाकिस्तान ही अब एकमात्र ऐसी टीम है जिन्होंने अब तक आधिकारिक तौर पर किसी भी टीम स्क्वॉड का चयन नहीं किया है. ऐसे में अब दुनिया भर के क्रिकेट समर्थक चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान के टीम स्क्वॉड का इंतज़ार कर रहे है.
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हुए भारतीय टीम का चयन
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए हाल ही में 15 सदस्यीय भारतीय टीम का चयन हो गया है. जिसमें बोर्ड ने कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा वहीं उप- कप्तान के तौर पर शुभमन गिल (Shubman Gill) को मौका दिया है. ऐसे में अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में 12 साल के बाद एक बार फिर इस टूर्नामेंट में अपनी बादशाहत कायम करना चाहेगी.