Shubaman Gill
Shubaman Gill

टीम इंडिया के बेहतरीन युवा बल्लेबाजों में से एक शुभमन गिल (Shubaman Gill) को बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर बतौर स्पेशलिस्ट बल्लेबाज मौका दिया गया है। लेकिन टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में ये फिंगर इंजरी की वजह से प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बन पाए थे। इनकी अनुपस्थिति में मैनेजमेंट के द्वारा देवदत्त पाडिक्कल को मौका दिया गया था। लेकिन उस वक्त यह कहा जा रहा था कि, दूसरे मैच के लिए ये टीम इंडिया के साथ जुड़ते हुए दिखाई दे सकते हैं। लेकिन अब खबरें आई हैं कि, एडिलेड के मैदान में खेले जाने वाले मैच में ये प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।

इस वजह से Shubaman Gill नहीं बन पाएंगे प्लेइंग 11 का हिस्सा

पर्थ के बाद एडिलेड टेस्ट से भी बाहर हुए शुभमन गिल! इस मजबूरी के चलते पडीक्कल को ही मौका देंगे रोहित शर्मा 1

टीम इंडिया के बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubaman Gill) टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले से फिंगर इंजरी की वजह से बाहर हो गए थे और इनकी गैर हाजिरी में मैनेजमेंट के द्वारा दूसरे खिलाड़ी को मौका दिया गया था। अब कहा जा रहा है कि, गिल पूरी तरह से फिट नहीं हैं और ऐसे में टीम इंडिया की मैनेजमेंट यह कतई नहीं चाहेगी कि, ये इंजरी की वजह से लंबे समय तक बाहर रहें। इसी वजह से मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें दूसरे मैच की प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया जाएगा।

ये खिलाड़ी करेगा शुभमन गिल को रिप्लेस

अगर शुभमन गिल (Shubaman Gill) इंजरी की वजह से टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में अपनी जगह बनाने में असफल होते हैं तो फिर इनकी जगह पर मैनेजमेंट के द्वारा दूसरे खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो इनकी जगह पर मैनेजमेंट के द्वारा युवा बल्लेबाज देवदत्त पाडिक्कल को ही चुना जाएगा। हालांकि सीरीज के पहले मुकाबले में देवदत्त पाडिक्कल अपनी छाप छोड़ने में असफल साबित हुए थे।

कुछ इस प्रकार के हैं क्रिकेट करियर

अगर बात करें टीम इंडिया के बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubaman Gill) के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 29 टेस्ट मैचों की 54 पारियों में 36.7 की औसत से 1800 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 5 मर्तबा शतकीय और 7 मर्तबा अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि, शुभमन गिल सीरीज के तीसरे मुकाबले में खेलते हुए दिखाई देंगे।

नोट- इस लेख को सिर्फ सोशल मीडिया पर चल रही खबरों के आधार पर लिखा गया है। शुभमन गिल से जुड़ी हुई किसी भी प्रकार की खबर को बीसीसीआई के द्वारा साझा नहीं किया गया है। 

इसे भी पढ़ें – शोएब अख्तर से भी खतरनाक था ये गेंदबाज, 150 की रफ्तार से फेंकता था गेंद, लेकिन चोट का बहाना लेकर BCCI ने करियर किया बर्बाद

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...