Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, धोनी के तराशे हुए 2 हीरों के चल रहे बुरे दिन, टीम इंडिया में वापसी भी हुई नामुमकिन

MS Dhoni
MS Dhoni

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) का क्रिकेट करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपनी कप्तानी में कई ऐसे खिलाड़ियों को तैयार किया है जो आज भारतीय टीम के भार को संभाल रहे हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, रविचन्द्रन अश्विन जैसे खिलाड़ियों ने भारतीय टीम के लिए पिछले कुछ सालों से बेहतरीन खेल दिखाया है और ये सभी खिलाड़ी एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में निखरें हैं। लेकिन अब एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में निखरने वाले 2 भारतीय खिलाड़ियों को टीम इंडिया में जगह नहीं मिल पा रही है और इसी वजह से सभी समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं।

MS Dhoni के तराशे गए 2 खिलाड़ी चल रहे हैं टीम इंडिया से बाहर

Deepak Chahar
Deepak Chahar

जब एमएस धोनी (MS Dhoni) आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करते थे तो उस वक्त उनकी टीम में दो ऐसे खिलाड़ी थे जो किसी भी वक्त मैच के नतीजे को आसानी के साथ बदल सकते थे। ये दो खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि टीम इंडिया के शानदार बॉलिंग ऑलराउंडर शार्दूल ठाकुर और बेहतरीन स्विंग गेंदबाज दीपक चाहर हैं। ये दोनों ही खिलाड़ी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और अब इनकी वापसी भी मुश्किल लग रही है।

इस वजह से बाहर चल रहे हैं दीपक चाहर

भारतीय टीम के बेहतरीन स्विंग गेंदबाज दीपक चाहर को एक समय पर टीम इंडिया का मुख्य हिस्सा माना जाता था। लेकिन बदलते वक्त के साथ इनकी फिटनेस भी लगातार खराब होती रही और इसी वजह से ये धीरे-धीरे टीम इंडिया से बाहर हो गए हैं। इन्होंने भारतीय टीम के लिए कुल 13 ओडीआई मैचों में 16 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं टी20 में इन्होंने 25 मैचों में 31 विकेट अपने नाम किए हैं। जबकि बल्लेबाजी के दौरान इन्होंने ओडीआई में 203 और टी20 में 53 रन बनाए हैं।

मौजूद हैं शार्दूल से बेहतरीन विकल्प

टीम इंडिया के बॉलिंग ऑलराउंडर शार्दूल ठाकुर को उनकी खराब फिटनेस की वजह से टीम इंडिया से बाहर किया गया है और अब इनके रिप्लेसमेंट के रूप में बेहतरीन विकल्प मौजूद हैं। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 11 टेस्ट मैचों में 31 विकेट लिए हैं वहीं ओडीआई में इनके नाम 47 मैचों में 65 विकेट हैं और टी20 में इन्होंने 25 मैचों में 33 विकेट अपने नाम किए हैं। जबकि बल्लेबाजी के दौरान इन्होंने टेस्ट में 331, ओडीआई में 329 और टी20 में इन्होंने 69 रन बनाए हैं।

इसे भी पढ़ें – वेस्टइंडीज की खूंखार टीम से भारत के 5 टी20 हुए तय, ये 15 भारतीय खिलाड़ी होंगे हिस्सा, सूर्या कप्तान, हार्दिक उपकप्तान

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!