BGT: टीम इंडिया इस समय ऑस्ट्रेलिया में है और वहां पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेल रही है. 5 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया अभी 1-2 से पीछे चल रही है. टीम इंडिया को अगले साल 2025 में इंग्लैंड का दौरा करना है जहाँ पर भी उन्हें 5 टेस्ट मैच खेलने है.
जिसके लिए जल्द ही टीम इंडिया का ऐलान किया जा सकता है. इस सीरीज में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलने वाले कई खिलाड़ियों को टीम से ड्राप किया जा सकता है. टीम इंडिया को अगले साल जून में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है.
BGT के बाद रोहित नहीं खेल सकते हैं इंग्लैंड दौरा
मीडिया ख़बरों की मानें, तो टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और गौतम गंभीर के बीच सब कुछ सही नहीं चल रहा है. रोहित की फॉर्म भी अच्छी नहीं है जिसकी वजह से उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से ड्राप किया जा सकता है. रोहित ने बॉर्डर गावस्कर के 3 टेस्ट मैचों की 5 पारियों में 6 की औसत से 31 रन बनाये है, जिसकी वजह से उनको टीम में जगह मिलना मुश्किल दिख सकता है.
टीम इंडिया के लिए मध्यक्रम के बल्लेबाज सरफराज खान की हालिया फॉर्म और उनके ख़राब व्यवहार की वजह से उनको इंग्लैंड के खिलाफ मौका नहीं दिया जा सकता है. सरफराज खान ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ हुई सीरीज में 1 पारी में 150 रन बनाये थे और उसके अलावा वो कुछ भी नहीं कर पाए थे जिसकी वजह से उनको बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में मौका नहीं दिया गया था और अब उनको इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से टीम से ड्राप किया जा सकता है.
रविंद्र जडेजा हो सकते हैं टीम इंडिया से ड्राप
टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर रविंद्र जडेजा भी पिछले कुछ समय से ख़राब फॉर्म से जूझ रहे हैं, जिसकी वजह से उनको टीम से ड्राप किया जा सकता है. जडेजा की न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी वो विकेट लेने में सफल नहीं हो रहे है जिसकी वजह से अब उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में मौका नहीं दिया जा सकता है.
टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौका दिया गया था. लेकिन उसमें उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं था जिसकी वजह से उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ मौका नहीं दिया जा सकता है.