Ajay Jadeja: भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों में से एक अजय जडेजा (Ajay Jadeja) आईपीएल 2025 के दौरान कमेंट्री करते नजर आ रहे हैं और आरसीबी बनाम पीबीकेएस मुकाबले से पहले उन्होंने कमेंट्री में पंजाब किंग्स की टीम के एक खिलाड़ी की ऑन कैमरा बेइज्जती कर दी है।
Ajay Jadeja ने इस खिलाड़ी की कर दी बेइज्जती
दरअसल, अजय जडेजा (Ajay Jadeja) ने जिस खिलाड़ी की बेइज्जती की है वह कोई और नहीं बल्कि पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) हैं। पंजाब किंग्स की टीम आज चिन्नास्वामी के मैदान में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से मुकाबला खेलने वाली है। इस मुकाबले से पहले अजय जडेजा ने कमेंट्री के दौरान कहा, प्रभसिमरन सिंह सिर्फ झलकियां दिखाते हैं और कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाते।
अब तक बनाए हैं 163 रन
मालूम हो कि अजय जडेजा (Ajay Jadeja) की बात में काफी हद तक सच्चाई है, क्योंकि प्रभसिमरन सिंह अधिकतर बार शुरुआत में एक-दो अच्छे शॉट्स लगाकर आउट हो जाते हैं। इस आईपीएल सीजन भी उन्होंने केवल एक बार 50 रन का आंकड़ा पार किया है। अब तक उन्होंने 6 मैचों में महज 27 की औसत से 163 रन बनाए हैं।
वह लास्ट आईपीएल सीजन भी केवल दो बार 50 रन का आंकड़ा पार कर सके थे। वह 2019 आईपीएल से ही लगातार खेल रहे हैं। लेकिन अभी तक कभी भी उनके बल्ले से उस तरह का प्रदर्शन देखने को नहीं मिला है।
4 करोड़ रुपये में हुए थे रिटेन
बताते चलें कि आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले पंजाब किंग्स की फ्रेंचाइजी ने प्रभसिमरन सिंह को 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। लेकिन अभी तक वह 4 करोड़ रुपये की कीमत का प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। वह सिर्फ इसी सीजन नहीं बल्कि आईपीएल के अब तक किसी भी सीजन में में प्राइज टेज को जस्टिफाई नहीं कर सके हैं।
कुछ ऐसा है प्रभसिमरन सिंह का आईपीएल करियर
बताते चलें कि प्रभसिमरन सिंह ने अब तक कुल 40 आईपीएल मैच खेले हैं और इन 40 आईपीएल मैचों की 40 पारियों में वह 22.97 की औसत से सिर्फ 919 रन बना सके हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 149 का रहा है। उन्होंने सात आईपीएल सीजन में अब तक सिर्फ चार अर्धशतक और एक शतक जड़ा है। उन्होंने यह एक शतक आईपीएल 2023 में जड़ा था।
यह भी पढ़ें: बीच सीजन अनऑफिशियली कंफर्म, इन 3 टीमों का IPL 2025 में थमा सफर, बस आधिकारिक घोषणा बाकि