'इंडिया के बस की बात नहीं.....' पर्थ मैच से पहले इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को आया घमंड, बताया कंगारू टीम को टेस्ट सीरीज का विजेता 1

पर्थ मैच: भारतीय टीम को 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। जिसके लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मुकाबला पर्थ के मैदान पर खेला जाना है। पर्थ मैच शुरू होने में अब कुछ घंटो का ही समय बचा हुआ है। बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच खेले जाने वाले टेस्ट सीरीज को लेकर फैंस के साथ-साथ खिलाड़ी भी बहुत ही उत्साहित हैं।

पहले टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे। वहीं, अब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी शुरू होने से पहले अब ऑस्ट्रेलिया टीम के एक खिलाड़ी ने बड़ी भविष्यवाणी कि है और ऑस्ट्रेलिया टीम को इस सीरीज का प्रबल दावेदार बताया है।

Advertisment
Advertisment

पर्थ मैच से पहले इस खिलाड़ी ने की बड़ी भविष्यवाणी

'इंडिया के बस की बात नहीं.....' पर्थ मैच से पहले इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को आया घमंड, बताया कंगारू टीम को टेस्ट सीरीज का विजेता 2

22 नवंबर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। लेकिन 5 मटचो की सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट ने ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच टेस्ट सीरीज के लिए बड़ी भविष्यवाणी की है।

एडम गिलक्रिस्ट ने ऑस्ट्रेलिया टीम को मजबूत माना है और उनके हिसाब से यह सीरीज कंगारू टीम 3-1 से जीतने मे सफल राह सकती है। गिलक्रिस्ट का यह बयान भारतीय फैंस को रास नहीं आया है। क्योंकि, ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर पिछले 2 टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का बोलबाला रहा है और टीम सीरीज जीतने में सफल रही है।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड

टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (WK), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विककेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर।

Advertisment
Advertisment

पहले टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम

पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), स्टीव स्मिथ, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जोश हेजलवुड, नाथन लियोन, मिच मार्श, नाथन मैकस्वीनी, मिशेल स्टार्क।

Also Read: घर पर वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम इंडिया! रिंकू सिंह कप्तान, तो जय शाह को चूना लगाने वाले 3 खिलाड़ियों की वापसी