Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

“मेरी कुछ गलती नहीं है…”LSG का बेड़ागर्क करने के बाद भी नहीं सुधर रहे Pant, तो जीत के बाद Hardik ने दिया नन्हें बच्चों को सारा श्रेय

"It is not my fault..." Rishabh Pant is not improving even after ruining LSG, so after the victory Hardik Pandya gave all the credit to the little kids

Rishabh Pant and Hardik Pandya: आईपीएल 2025 में 27 अप्रैल को डबल हेडर के पहले मैच में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के बीच मुकाबला खेला गया। यह मुकाबला एमआई के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा था और इसे पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई ने बड़े ही आसानी से 54 रनों से जीत लिया है।

एमआई की यह इस सीजन की छठी जीत है। इस वजह से इसके कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) काफी खुश हैं। वहीं ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की टीम लखनऊ सुपर गायंट्स को पांचवीं हार का सामना करना पड़ा है। इस वजह से वह काफी नाखुश हैं और उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान बहुत कुछ कहा है। तो आइए जानते हैं कि एमआई बनाम एलएसजी मैच के बाद दोनों टीमों के कप्तानों ने क्या कुछ कहा है।

एलएसजी को मिली शर्मनाक हार

Lucknow Super Giants ipl 2025

एमआई और एलएसजी के बीच हुए इस मैच में मुंबई इंडियंस की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाए। इस बीच रयान रिकेल्टन ने 58 और सूर्यकुमार यादव ने 54 रन की काफी बेहतरीन पारी खेली। लखनऊ की ओर से आवेश खान और मयंक यादव दो-दो विकेट लेने में कामयाब रहे।

रन चेस करने उतरी लखनऊ की टीम शुरुआत से ही खराब क्रिकेट खेलते नजर आई, जिस वजह से यह टीम 20 ओवर्स में सिर्फ 161-10 रन बना सकी और 54 रनों से मुकाबला गंवा दिया। इस दौरान इसकी ओर से आयुष बडोनी ने सबसे अधिक 35 रन बनाए। वहीं मुंबई के लिए जसप्रीत बुमराह 4 विकेट लेने में कामयाब रहे।

Rishabh Pant ने कही ये बात

इस मैच में लखनऊ की हार का एक सबसे बड़ा कारण टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला रहा। लेकिन पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान ऋषभ पंत अपनी गलती मानने को तैयार नहीं हुए। उन्होंने कहा हम टीम के तौर पर महसूस करते हैं कि यह हमारे लिए सही फैसला था, क्योंकि हम ज्यादातर समय अपनी बल्लेबाजी पर भरोसा करते हैं। हां गेंदबाजों को हम सर्वश्रेष्ठ परिस्थितियां देना चाहते हैं, लेकिन आज हमारा दिन नहीं था। दूसरी टीम अच्छा क्रिकेट खेल रही है, आपको खुद पर सवाल उठाने के बजाय उन्हें श्रेय देना चाहिए।

Hardik Pandya ने दिया बच्चों को श्रेय

इस सीजन का अपना छठा मैच जीतने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान हार्दिक पांड्या ने इस टीम की मालकिन नीता अंबानी के इनिशिएटिव के जरिए स्टेडियम पहुंचे हजारों बच्चों को जीत का श्रेय दिया। उन्होंने कहा हमारे पास जो मोमेंटम था हम उसे आगे लेकर जा रहे हैं। हर कोई अच्छा खेल रहा है। बच्चों ने हमारे लिए माहौल बनाया, हमने उनके लिए किया। इसीलिए बहुत खुश हूं। हर कोई अपने मौके बनाता है।

उन्होंने आगे अपने खिलाड़ियों की प्रशंसा की साथ ही साथ कहा यह प्रतियोगिता बहुत कठिन है। हम इससे दूर नहीं जा सकते। हमें अच्छा क्रिकेट खेलना चाहिए। हमेशा अगले गेम की तैयारी करने चाहिए और आगे बढ़ते हुए गति बनाए रखनी चाहिए।

यह भी पढ़ें: MATCH HIGHLIGHTS: 32चौके-24 छक्के, बुमराह के आगे नवाबों की एक ना चली, पलट दी हारी हुई बाजी, 54 रन से जीत प्लेऑफ के करीब Mumbai Indians

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!