रोहित-कोहली (Rohit-Kohli): भारतीय टीम (Team India) इस समय जिम्बाब्वे दौरे पर है, जहाँ पर दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है और इसका पहला मुकाबला हरारे में खेला गया, जिसमें टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. इस दौरे पर भारत की कप्तानी युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के हाथों में है.
जिम्बाब्वे के खिलाफ इस टीम में कोई भी सीनियर खिलाड़ी मौजूद नहीं है और इसकी कमी भारत को पहले ही मैच में ही
खली. ऐसे में अगर एक खिलाड़ी ऐसा है, जिसे भारतीय टीम में चुना जाता तो टीम इंडिया 5-0 से इस श्रृंखला में जीत हासिल करती.
जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले मैच में भारत को मिली हार
6 जुलाई को हरारे में खेले गए पहले मैच में टीम इंडिया को एक शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा क्योंकि भारत इस मुकाबले में 116 रन भी नहीं बना सका. इस मैच में जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवेरों में 9 विकेट के नुकसान पर 115 रन बनाये थे और भारत इसे भी चेज नहीं कर सका और उन्हें 13 रनों से हार का सामना करना पड़ा.
इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने अपना कार्य किया और विपक्षी टीम को 115 रनों पर रोक दिया लेकिन इस मुकाबले में आईपीएल के बड़े-बड़े स्टार कुछ खास नहीं कर सके और इसी वजह से टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में टीम को अनुभव की कमी साफ़ खलती हुई नजर आई.
KL Rahul को टीम में किया जा सकता था शामिल

टीम इंडिया के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को जिम्बाब्वे के दौरे पर टीम में शामिल किया जा सकता था. अगर उन्हें टीम में शामिल किया जाता तो उनके पास इंटरनेशनल क्रिकेट का भी अनुभव था और जिम्बाब्वे में भी वे पहले खेल चुके थे. ऐसे में अगर राहुल इस टीम में शामिल होते तो भारत को इस तरह की हार का सामना नहीं करना पड़ता.
राहुल का अगर टी-20 क्रिकेट में जिम्बाब्वे के खिलाफ आंकड़े पर नजर डालें तो वे उनके खिलाफ सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और उन्होंने मैचों में कुल 120 रन बनाए हैं. इसके अलवा वनडे में भी उन्होंने 6 मैचों में 227 रन बनाए हैं और एक शतक भी लगाया है.
सीनियर खिलाड़ियों को दिया गया आराम
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के तुरंत बाद इस सीरीज के होने की वजह से इस श्रृंखला का हिस्सा सीनियर खिलाड़ी नहीं हो सके और इसी वजह से उनकी कमी पहले मैच में खलती हुई नजर आई. ऐसे में राहुल टी-20 वर्ल्ड कप की टीम का हिस्सा नहीं थे और उन्हें टीम में शामिल किया जा सकता था.
यह भी पढ़ें: रोहित-विराट बाहर, तो ये युवा खिलाड़ी कप्तान, श्रीलंका वनडे सीरीज के लिए रवाना होंगे ये 15 भारतीय खिलाड़ी