टीम इंडिया (Team India) इस समय ट्रांजिशन के दौर से गुजर रही है और धीरे-धीरे कई खिलाड़ियों को टीम से ड्रॉप किया जा रहा है। आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम आपको चार ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अब शायद हमें कभी भी भारतीय जर्सी में दिखाई नहीं देंगे।
इन 4 खिलाड़ियों को नहीं मिलेगा Team India में मौका

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami)
जो खिलाड़ी हमें आगे कभी भारतीय जर्सी में दिखाई नहीं दे सकेंगे उनमें सबसे पहला नाम मोहम्मद शमी का है। भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के लिए 450 से ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड रखने वाले मोहम्मद शमी को 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से ही भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक भी मैच खेलने का अवसर प्राप्त नहीं हुआ है और जिस तरह से उन्हें नजरअंदाज किया जा रहा है उसे देखते हुए यह साफ है कि वह आगे कभी भारतीय जर्सी में नजर नहीं आएंगे।
भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar)
इस लिस्ट में अगला नाम है 35 साल के ही भारत (Team India) के दूसरे तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का। भुवी को साल 2022 के बाद से ही भारतीय जर्सी में नहीं देखा गया है और वह आगे भी नजर नहीं आएंगे। स्विंग के किंग कहे जाने वाले भुवनेश्वर कुमार के नाम भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से 294 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। लेकिन मैनेजमेंट उन्हें लगातार नजरअंदाज कर रही है और युवाओं को तवज्जो दी जा रही है इस वजह से वह आगे नजर नहीं आ पाएंगे।
यह भी पढ़ें: विजय हजारे ट्रॉफी खेलेंगे विराट कोहली, जानें किस-किस तारीख को दिल्ली के लिए मैदान पर आएंगे नजर
युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal)
भारत (Team India) के 35 वर्षीय स्पिनर युजवेंद्र चहल भी साल 2024 में आखिरी बार इंडियन टीम का हिस्सा बने थे। वहीं प्लेइंग इलेवन में उन्हें लास्ट टाइम 2023 में मौका मिला था। उसके बाद से ही वह लगातार नजरअंदाज किए जा रहे हैं और अब इंडिया के स्पिन डिपार्टमेंट में हमें कई अन्य खिलाड़ी नजर आ रहे हैं।
इस वजह से चहल हमें आगे दिखाई नहीं देंगे। चहल के नाम भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से कुल 217 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है, जोकि उन्होंने टी20 और वनडे फॉर्मेट में लिया है।
अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane)
भारत को ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जिताने वाले दिग्गज खिलाड़ी और कप्तान अजिंक्य रहाणे को लास्ट टाइम साल 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) की ओर से खेलने का अवसर प्राप्त हुआ था। उसके बाद से वह टीम से बाहर चल रहे हैं। उम्मीद जताई जा रही थी कि जिस तरह इंडियन टीम का डाउनफॉल चल रहा है उसके हिसाब से उन्हें वापसी का मौका मिल सकता है और खुद राहणे ने भी कहा है कि वह भारत के लिए 100 टेस्ट मैच खेलना चाहते हैं।
लेकिन असलियत यही है कि वह आगे कभी भी भारतीय टीम के लिए नहीं खेल सकेंगे। रहाणे के नाम भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से कुल 8414 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने कुल 85 टेस्ट मैच खेले हैं।