'It is up to us to defeat them...' Steve Smith scared even before the Border-Gavaskar Trophy, told Team India number 1

स्टीव स्मिथ (Steve Smith): भारतीय टीम को नवंबर महीने में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है। जहां ऑस्ट्रेलिया और इंडिया (AUS vs IND) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर से होनी है और सीरीज का आखिरी टेस्ट मुकाबला 3 जनवरी से खेला जाएगा।

बता दें कि, भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले कुछ सालों में बेहतरीन प्रदर्शन रहा है। जिसके चलते टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी बार 2014-15 में हराया था। वहीं, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी शुरू होने से पहले ही ऑस्ट्रेलिया टीम के दिग्गज खिलाड़ी स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने टीम इंडिया को मजबूत टीम बताया है।

Advertisment
Advertisment

Steve Smith का बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले बड़ा बयान

'उन्हें हराना हमारे बस की बात नहीं......' बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले ही डरे स्टीव स्मिथ, टीम इंडिया के जीतने की कर डाली भविष्यवाणी 1

ऑस्ट्रेलिया टीम के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने बॉर्डर-गावस्कर और टीम इंडिया के प्रदर्शन पर बात करते हुए कहा कि, “हाँ, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए बहुत उत्साहित हूँ। आप जानते हैं, यह एक बेहतरीन श्रृंखला होने वाली है। आपको पता है कि, भारत बहुत ही शानदार क्रिकेट खेल रहा है। हम पिछले कुछ वर्षों से वास्तव में अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं। पिछली दो बार जब वे यहां आए हैं तो हमने भारत को नहीं हराया है।”

टीम इंडिया शानदार प्रदर्शन कर रही है – स्मिथ

स्टीव स्मिथ ने टीम इंडिया की जमकर तारीफ की और कहा कि, “जाहिर तौर पर एक शानदार टीम है। बहुत अच्छी तरह से संतुलित टीम। सभी खिलाड़ी अच्छे से प्लेइंग 11 में फिट किए गए हैं। इसलिए, उन्होंने यहां वास्तव में अच्छा क्रिकेट खेला है। उन्होंने भारत में भी अच्छा क्रिकेट खेला है। जहां हम जानते हैं कि उन्हें हराना बहुत मुश्किल है। यह रोमांचक होने वाला है और मैं इसका इंतज़ार कर रहा हूँ।”

टीम इंडिया का रहा है दबदबा

बता दें कि, साल 2014-15 में ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच टेस्ट सीरीज खेली गई थी। जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की थी। लेकिन इसके बाद से टीम इंडिया ने शानदार पलटवार किया और पिछले 4 टेस्ट सीरीज में टीम ने जीत हासिल की है। अबतक टीम इंडिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 10 बार जीत चुकी है। जबकि ऑस्ट्रेलिया महज 4 बार इस ट्रॉफी पर कब्जा जमाई है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया अपने घर पर पिछले 2 बार से टेस्ट सीरीज हार चुकी है।

Advertisment
Advertisment

Also Read: 6,6,6,6,6,6,6,6….. 21 चौके 10 छक्के, संजू सैमसन ने विजय हजारे टूर्नामेंट में मचाया उधम, ठोक डाला 212 रन का दोहरा शतक