Champions Trophy
Champions Trophy

चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) को लेकर तैयारियां तेज हो चुकी हैं और जल्द से जल्द सभी देशों के द्वारा इसके लिए स्क्वाड का ऐलान भी किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा बीसीसीआई की चयनसमिति भी अब 12 जनवरी के अंदर इस सीरीज के लिए स्क्वाड का ऐलान करते हुए दिखाई दे सकती है। इस खबर को सुनने के बाद सभी समर्थक बेहद ही खुश नजर आए हैं। मगर कुछ रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) की टीम में कई खिलाड़ियों को मौका मिल पाना बेहद ही मुश्किल

Champions Trophy 2025 की टीम में इन खिलाड़ियों को मौका मिल पाना मुश्किल 

Riyan Parag

रियान पराग

टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी रियान पराग ने करीब 6 महीने पहले ओडीआई क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए पदार्पण कर लिया था। अपनी डेब्यू सीरीज में ही इन्होंने सभी समर्थकों को अपनी ऑलराउंड काबिलियत से प्रभावित किया था। लेकिन इसके तुरंत बाद ही ये इंजर्ड हो गए और अभी तक इनकी इंजरी से जुड़ी हुई कुछ खास जानकारी सामने नहीं आई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये जिस हिसाब से रिकवर हो रहे हैं उसे देखकर नहीं लग रहा है कि, चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) की टीम में इन्हें शामिल किया जाएगा।

संजू सैमसन

युवा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने भले ही टेस्ट क्रिकेट में शानदार खेल दिखाया है मगर ओडीआई में इन्हें अभी बहुत कुछ साबित करना बाकी है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें अभी लंबे समय तक ओडीआई क्रिकेट में मौके नहीं दिए जाएंगे। कहा जा रहा है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के स्क्वाड में शामिल नहीं किया जाएगा।

रवींद्र जडेजा

टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी रवींद्र जडेजा के बारे में भी कहा जा रहा है कि, पिछले कुछ समय से ये ओडीआई क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने में फेल हुए हैं। इसी वजह से मैनेजमेंट के द्वारा इनकी जगह पर दूसरे खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा इनके रिप्लेसमेंट के रूप मे अक्षर पटेल को चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) की टीम में इन्हें शामिल किया जाएगा।

 जसप्रीत बुमराह

टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लिया था। इस सीरीज में गेंदबाजी करते हुए ये आखिरी मैच से बाहर हो गए थे। अब हालिया मेडिकल रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) की टीम में इन्हें शामिल नहीं किया जाएगा

इसे भी पढ़ें – ‘वो द@$%#% है…..’ इस वजह से गौतम गंभीर के खिलाफ जहर उगल रहे मनोज तिवारी, दोगला इंसान बताने के राज का हुआ पर्दाफाश

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...