Glenn Maxwell: ऑस्ट्रेलिया के 37 वर्षीय ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल पिछले कुछ समय से एक्शन से दूर हैं, क्योंकि उन्हें चोट लगी थी। हालांकि, अब मैक्सवेल की वापसी भारत के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में होने वाली है और उनका चयन आखिरी के 3 मैचों के लिए हुआ है।
ऐसे में फैंस को ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) से तूफानी बल्लेबाजी की उम्मीद है। खैर इस सीरीज में मैक्सवेल के नजर आने से पहले हम आपको उनकी एक यादगार पारी के बारे में बताते हैं, जिसमें उन्होंने रनों का अंबार लगा दिया था।
शेफील्ड शील्ड में गरजा Glenn Maxwell का बल्ला

ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख रेड बॉल टूर्नामेंट शेफील्ड शील्ड में ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने साल 2017 में धमाल मचाया था। मैक्सवेल ने न्यू साउथ वेल्स के गेंदबाजों का हाल-बेहाल कर दिया था और अपने फर्स्ट क्लास करियर का सर्वोच्च स्कोर बनाने में कामयाबी हासिल की थी। मैक्सवेल तिहरे शतक से चूक गए थे लेकिन उन्होंने दोहरा शतक जड़ते हुए, एक मैराथन पारी खेली थी, जिसकी मदद से विक्टोरिया ने विशाल स्कोर अपनी पहली पारी में बनाया था।
Glenn Maxwell ने चौके-छक्कों की बारिश से गेंदबाजों की हालत की खराब
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लेने वाली विक्टोरिया की शुरुआत खराब रही थी और 17 के स्कोर पर मार्कस हैरिस आउट हो गए। यहां से नंबर 3 पर आए ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने एक छोर से गेंदबाजों पर हमला बोलना शुरू कर दिया और पहले अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर देखते ही देखते शतक जड़ दिया।
ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने ट्रैविस डीन के साथ दूसरे विकेट के लिए 145 रन जोड़े और इस साझेदारी में 115 रनों का योगदान दिया। इसके बाद, कप्तान आरोन फिंच के साथ 148 और कैमरन व्हाइट के साथ 168 रनों की जबरदस्त साझेदारी की। फिंच ने 76 और व्हाइट 66 रन बनाए। मैक्सवेल अपना दोहरा शतक पूरा करने में सफल रहे और फिर 250 का आंकड़ा भी पार कर लिया।
हालांकि, ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) अपना तिहरा शतक नहीं पूरा कर पाए और उससे पहले ही आउट हो गए। मैक्सवेल ने 318 गेंदों में 278 रनों की जोरदार पारी खेली, जिसमें 36 चौके और 4 छक्के भी शामिल रहे।
विक्टोरिया और न्यू साउथ वेल्स के बीच मुकाबला रहा ड्रॉ
नार्थ सिडनी में खेले गए इस मैच में विक्टोरिया की पहली पारी के स्कोर 562/9 के जवाब में न्यू साउथ वेल्स की पूरी टीम 243 पर सिमट गई। इस तरह विक्टोरिया को 319 रनों की बढ़त हासिल हुई। इसके बाद, उसने अपनी दूसरी पारी में 148/3 का स्कोर बनाया और जीत के लिए 418 का विशाल टारगेट रखा।
न्यू साउथ वेल्स के लिए जीत तो नामुमकिन थी लेकिन उनके सामने मैच को ड्रॉ करने का रास्ता खुला हुआ था। हालांकि, एक समय लगा कि न्यू साउथ वेल्स को हार का सामना करना पड़ सकता है लेकिन आखिरी में एड कोवन और ट्रेंट कोपलैंड ने पैर जमा लिए और मैच बचा लिया। इस तरह न्यू साउथ वेल्स ने अपनी दूसरी पारी में 256/8 का स्कोर बनाया।
ऑस्ट्रेलिया के लिए ज्यादा टेस्ट नहीं खेल पाए ग्लेन मैक्सवेल
ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) को ऑस्ट्रेलिया के लिए ज्यादा टेस्ट मुकाबले खेलने का मौका नहीं मिला। उन्होंने 2013 में अपना डेब्यू टेस्ट खेला था और 2017 में आखिरी बार इस फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया था। बीच में उनकी टेस्ट वापसी की संभावना बन भी रही थी लेकिन फिर वह इंजर्ड हो गए और उनके हाथ से मौका निकल गया।
इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने अपने टेस्ट करियर में 7 मैचों में 339 रन बनाए हैं। वहीं, गेंदबाजी करते हुए 8 विकेट झटके हैं। अब मैक्सवेल का अगला टारगेट 2026 टी20 वर्ल्ड कप है और शायद इसके बाद वह रिटायरमेंट की घोषणा कर दें।