रोहित शर्मा (Rohit Sharma): रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भारत के टेस्ट और वनडे कप्तान है. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने इस साल टी20 वर्ल्ड कप जीता है और इंडिया का कई सालों का आईसीसी ट्रॉफी का सूखा ख़त्म किया है.
जिसके बाद लग रहा था कि अब रोहित शर्मा 2027 वर्ल्ड कप तक भारत के कप्तान बने रह सकते है लेकिन अब ऐसा होता हुआ नजर नहीं आ रहा है. अब बीसीसीआई रोहित शर्मा की जगह पर इन खिलाड़ियों को टीम का कप्तान और उपकप्तान बना सकती है.
Rohit Sharma की ख़राब फॉर्म चिंता की विषय
दरअसल रोहित शर्मा पिछले कुछ समय से लगातार ख़राब फॉर्म से जूझ रहे है. रोहित की ख़राब फॉर्म का असर उनकी कप्तानी पर भी देखने को मिल रहा है. रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया को अपने घर में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ घर में हार का सामना करना पड़ा था.
जिसके बाद बीसीसीआई ने टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों को अल्टीमेटम दिया था कि अगर इस बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में इनका प्रदर्शन ख़राब रहता है और नतीजे टीम इंडिया के हक़ में नहीं आते है तो उनको टीम से ड्राप कर दिया जा सकता है.
चैंपियंस ट्रॉफी तय करेगी रोहित का भविष्य
रोहित शर्मा का कप्तानी करियर चैंपियंस ट्रॉफी और बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के ऊपर निर्भर करता है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया पिछले 4 मैच हार चुकी है. और तीसरे मैच में भी टीम इंडिया की हालत काफी ख़राब है. अगर टीम इंडिया इस बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में बुरी तरह से हारती है तो रोहित शर्मा से टेस्ट की कप्तानी छीनी जा सकती है.
हार्दिक पांड्या बन सकते है कप्तान
टीम इंडिया ने बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह ने रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में कप्तानी की थी और टीम इंडिया को उस मैच में जीत मिली थी लेकिन सके बाद से टीम इंडिया का प्रदर्शन लगातार ख़राब होता जा रहा है.
रोहित शर्मा की नजर 2027 वर्ल्ड कप तक कप्तानी करने की थी लेकिन अब उनकी फॉर्म, फिटनेस और उम्र एक चिंता का कारण है जिसकी वजह से उनकी जगह टीम की कमान हार्दिक पांड्या को दी जा सकती है.
हार्दिक पहले भी वाइट बॉल फॉर्मेट में टीम की कप्तानी कर चुके है जसिकी वजह से उन्हें कप्तान बनाया जा सकता है. वहीँ शुभमन गिल को उपकप्तान ही बने रहना दिया जा सकता है.
गिल को अभी कप्तानी देना जल्दबाजी हो सकती है जिसकी वजह से हार्दिक पांड्या को 2027 वर्ल्ड कप तक कप्तान बनाया जा सकता है और उसके बाद कमान गिल को दी जा सकती है.