Posted inक्रिकेट न्यूज़

धोनी के रहते इतना बुरा हाल, ऐसी उम्मीद नहीं थी, अकेले CSK की तरफ से बने 7 शर्मनाक रिकॉर्ड्स, तो 3 में DC का बड़ा कीर्तिमान

CSK
CSK

आईपीएल 2025 का 17वां मुकाबला चेन्नई के चेपॉक मैदान में चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स (CSK vs DC) के रूप में खेला गया। इस मुकाबले में दिल्ली की टीम के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेटों के नुकसान पर 183 रन बनाए।

इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की शुरुआत बेहद ही खराब रही और बाद में भी नियमित अंतराल पर विकेट लगातार गिरते रहे। चेन्नई की टीम ने 5 विकेटों के नुकसान पर 158 रन बनाए। चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स (CSK vs DC) मुकाबले को दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 25 रनों से अपने नाम किया। इस मुकाबले के दौरान चेन्नई के नाम कई शर्मनाक रिकॉर्ड बने हैं।

CSK vs DC मुकाबले के दौरान बने कुल इतने रिकॉर्ड्स

It was not expected that the situation was so bad during Dhoni's tenure. CSK alone made 7 shameful records and DC made a big record in 3.
It was not expected that the situation was so bad during Dhoni’s tenure. CSK alone made 7 shameful records and DC made a big record in 3.

1. इस साल चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम ने फील्डिंग करते हुए कुल 7 कैच छोड़े हैं जो सबसे अधिक हैं। 

2. खलील अहमद ने आईपीएल 2025 में चार में से तीन पारियों में अपने पहले ओवर में विकेट लिया है।

बनाम MI: रोहित शर्मा
बनाम RR: यशस्वी जायसवाल
बनाम DC: जेक फ्रेजर-मैकगर्क

3. फ्रेजर-मैकगर्क आईपीएल में

दिल्ली में: 5 पारी, 222 रन, औसत 44.4, एसआर 274
अन्य स्थान: 7 पारी, 147 रन, औसत 21, एसआर 148.5

4. पिछली 5 पारियों में जडेजा ने चेपॉक के मैदान में सिर्फ एक विकेट लिया है। 

5. आईपीएल 2025 में सीएसके की ओपनिंग जोड़ी

11(10) बनाम एमआई
8(8) बनाम आरसीबी
0(4) बनाम आरआर
14(11) बनाम डीसी

6. आईपीएल 2021 के बाद से सीएसके ने 175+ के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा नहीं किया है।

7. 150+ के स्ट्राइक रेट से आईपीएल में सबसे अधिक अर्धशतक 

30: विराट कोहली
25: रोहित शर्मा
23: संजू सैमसन
20: केएल राहुल

8. ऋतुराज गायकवाड़ बनाम लेफ्ट आर्म पेसर पावरप्ले में (आईपीएल)

275 रन
12 आउट
औसत 22.91
स्ट्राइक रेट 119.56
बॉल/डिस 19.1

9. शिवम दुबे बनाम स्पिन – आईपीएल में पिछली दस पारियां

55 गेंदें
77 रन
छह आउट
औसत 12.83
स्ट्राइक रेट 140
गेंदें/डिस 9.1

10. दिल्ली कैपिटल्स ने साल 2009 के बाद पहली मर्तबा आईपीएल में अपने शुरुआती 3 मुकाबले जीते हैं। 

इसे भी पढ़ें – एक ही गलती कितनी दोहराएगी CSK, इन 3 छोटे कारणों के चलते चेपॉक में मिली शर्मनाक हार

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!