Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

“बहुत आसान था…..हमने उन्हें गिफ्ट कर दिया…”, बावुमा का कॉन्फिडेंस अभी भी ऑन टॉप, इंडिया की जीत पर दिया बड़ा बयान

"It was very easy...we gifted it to them...", Temba Bavuma's confidence remains high, makes a big statement on India's win

Temba Bavuma, South Africa captain: भारत बनाम साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला जीत कर टीम इंडिया ने सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया। इस सीरीज जीत से तमाम भारतीय फैंस काफी ज्यादा खुश हैं और हर जगह जश्न का माहौल दिख रहा है। इन्हीं सब के बीच पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान साउथ अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) ने एक काफी बड़ा बयान दिया है।

Team India की जीत पर Temba Bavuma ने दिया यह बयान

Temba Bavuma gave this statement on Team India's victory
Temba Bavuma gave this statement on Team India’s victory

तीसरे वनडे मैच में साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम को 9 विकेट के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही इस टीम ने सीरीज भी गंवा दी और सालों बाद भारत में वनडे सीरीज जीतने का सपना चकनाचूर हो गया। इन्हीं सब चीजों को लेकर जब पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) से सवाल किए गए तो उन्होंने कहा कि उनकी टीम आज के इस मैच को और भी ज्यादा रोमांचक बनाना चाहती थे। बैटिंग के नज़रिए से, उनके पास ज़्यादा रन नहीं थे। लाइट्स में रन चेस आसान हो जाता है।

लॉर्ड बावुमा ने आगे बोला कि शायद उनकी टीम को और स्मार्ट होना चाहिए था, क्योंकि उन्होंने विकेट गिफ़्ट कर दिए। इंडियन टीम ने अपनी क्वालिटी दिखाई – उन्हें शाबाशी। हम और भी स्मार्ट हो सकते थे, अगर आप पहले दो ODI देखें, तो हमने ऐसा किया। शायद आज, कंडीशन अलग थीं। आप कभी भी 50 ओवर के गेम में ऑल आउट नहीं होना चाहते।

अपने साथी क्विंटन डी कॉक और अपनी बल्लेबाजी को लेकर उन्होंने आगे कहा क्विंटन ने अपना 100 रन बनाया और उन्होंने भी स्टार्ट किया। लेकिन वो आउट हो गए। बावुमा ने बताया की निश्चित रूप से वो सभी आगे बढ़े हैं, वो लोग इस बारे में बहुत बात करते हैं कि सभी को कैसे खेलना हैं। इसके अलावा उन्होंने इंडिया क्वालिटी स्पिनर्स की तारीफ़ की और अंत में बताया कि उन्हें लगता है कि अगर 10 बॉक्स थे, तो उनकी टीम ने उनमें से 6 या 7 पर टिक किया। यानी उनकी टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,4,4,4,4…. सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में संजू सैमसन के बल्ले ने फिर उगली आग, खेली 56 गेंद पर 73 रन की शानदार पारी

270 रनों पर ही ऑल आउट हो गई थी साउथ अफ्रीका

भारत के खिलाफ एक इम्पोर्टेन्ट टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करने आई साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम की शुरुआत काफी खराब रही। इस टीम ने अपना पहला विकेट पहले ही ओवर में गंवा दिया। मगर इसके बाद क्विंटन डी कॉक और कप्तान टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) के बीच एक बेहतरीन साझेदारी देखने को मिली।

क्विंटन डी कॉक ने इस मैच में 106 रन। वहीं कप्तान ने 48 रन बनाए। भारतीय टीम के लिए प्रसिद्ध कृष्णा और कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा चार-चार सफलताएं अर्जित की। डी कॉक और बावुमा के बाद साउथ अफ्रीका के सभी बल्लेबाज जल्दी ही अपना विकेट गंवा बैठे, जिस वजह से टीम 47.5 ओवर्स में 270 रनों पर ऑल आउट हो गई।

9 विकेट रहते इंडिया ने मारी बाजी

साउथ अफ्रीका के 271 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने काफी बेहतरीन बल्लेबाजी की। पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने 75 और यशस्वी जायसवाल ने नाबाद 116 रनों की पारी खेल जीत को काफी आसान बना दिया। अंत में किंग विराट कोहली ने आकर नाबाद 65 रन बनाए और टीम 9 विकेट रहते ही मैच जीत गई। इंडिया ने 39.5 ओवर्स में मैच जीत लिया। अफ्रीका की ओर से इस बीच केशव महाराज एकमात्र विकेट लेने में कामयाब रहे।

FAQs

भारत बनाम साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज का तीसरा मैच किसने जीता?

भारत बनाम साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज का तीसरा मैच टीम इंडिया ने 9 विकेट से जीत लिया।

यह भी पढ़ें: IND vs SA 3rd ODI Stats: जायसवाल ने जड़ा मैडन शतक, रोहित ने भी पुरे किए 20 हजार रन, मैच में बने 25 महा रिकॉर्ड

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!