Axar Patel and Rajat Patidar: दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के बीच अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा मुकाबला अब समाप्त हो चुका है। इस मुकाबले को रजत पाटीदार (Rajat Patidar) की कप्तानी वाली आरसीबी ने जीत लिया है। यह आरसीबी की इस सीजन की सातवीं जीत है। इस वजह से वह काफी खुश हैं।
वहीं अक्षर पटेल (Axar Patel) की दिल्ली को तीसरी हार का सामना करना पड़ा है। इससे वह काफी दुःखी हैं। तो आइए जानते हैं कि दोनों टीमों के कप्तानों ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान क्या कुछ बोला है।
RCB ने दर्ज की जीत
बता दें कि डीसी और आरसीबी के बीच हुए मैच में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए। इस दौरान केएल राहुल ने सबसे अधिक 41 रन की पारी खेली। इस मैच में आरसीबी की ओर भुवनेश्वर कुमार से सबसे अधिक तीन विकेट लिए।
रन चेस करने उतरी आरसीबी की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। लेकिन मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और आरसीबी ने 18.3 ओवर्स में 165-4 रन बनाकर 6 विकटों से मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस दौरान क्रुणाल पांड्या ने सबसे अधिक नाबाद 73 रन बनाए। दिल्ली की ओर से अक्षर पटेल (Axar Patel) ने सबसे ज्यादा दो विकेट लेने में कामयाब रहे।
Axar Patel ने कही ये बात
इस सीजन का अपना तीसरा मैच गंवाने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने अपने बल्लेबाजों को हार का दोषी माना। उन्होंने कहा मुझे लगता है कि हम 10-15 रन कम बना पाए। मुझे लगा कि पहली पारी में विकेट थोड़ा कठिन था, लेकिन ओस के कारण दूसरी पारी में यह आसान हो गया। हमने कुछ कैच छोड़े, हमें उन कैच को पकड़ने की जरूरत है।
इरादा वही था, लेकिन विकेट दो-गति वाला था, लेकिन ओस आने के बाद यह आसान हो गया, हमें नहीं लगता कि हम कुछ अलग कर सकते थे। हम लगातार विकेट खोते रहे। अगर बल्लेबाज बीच में कुछ समय बिताते, तो वह तेजी से रन बना सकते थे, हम 10-15 रन अतिरिक्त बना सकते थे।
Rajat Patidar ने कही ये बात
दमदार जीत दर्ज करने के बाद रजत पाटीदार ने कहा यह पूरी टीम का प्रदर्शन था। गेंदबाजों ने जिस तरह से अपनी योजनाओं को अंजाम दिया, वह देखना अच्छा था। जैसा कि मैंने पहले कहा, हम ऐसी टीम नहीं हैं जो मैदानों को देखती है। हम अच्छा क्रिकेट खेलना चाहते हैं। लक्ष्य का पीछा करने से विकेट, गेंदबाजी और स्कोर के बारे में बहुत स्पष्टता मिलती है और हम उसी के अनुसार योजना बना सकते हैं।
यह एक ऐसा लक्ष्य था जिसे हासिल किया जा सकता था। गेंदबाजों ने शानदार काम किया। इसका श्रेय सभी गेंदबाजों को जाता है। हम लक्ष्य का पीछा करने के बारे में काफी स्पष्ट थे। जब आप आरसीबी का नेतृत्व करते हैं तो बहुत अच्छा लगता है। कई बेहतरीन खिलाड़ी हैं। यह मेरे लिए सीखने का एक शानदार अवसर है।