Axar Patel and Shubman Gill: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का मुकाबला अब समाप्त हो चुका है। इस मुकाबले को गुजरात की टीम ने 7 विकेट से जीत लिया है। इस जीत से जीटी के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) काफी ज्यादा खुश हैं।
वहीं इस सीजन की अपनी दूसरी हार की वजह से अक्षर पटेल (Axar Patel) थोड़ा दुखी हैं। इस वजह से उन्होंने काफी कुछ कहा है। तो आइए जानते हैं कि आखिर दोनों खिलाड़ियों ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान क्या कुछ बोला है।
दिल्ली कैपिटल्स को मिली दूसरी हार
बता दें कि आज के इस मैच में दिल्ली की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 203 रन बनाए। इस दौरान इस टीम की ओर से अक्षर पटेल ने सबसे अधिक 39 रन बनाए। वहीं गुजरात के लिए प्रसिद्ध कृष्णा चार विकेट लेने में कामयाब रहे।
रन चेस में गुजरात ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और 19.2 ओवर्स में 204-3 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। इस दौरान जोस बटलर ने सबसे अधिक 97 रन की पारी खेली। वहीं दिल्ली के लिए सिर्फ कुलदीप यादव एक विकेट ले सके।
Axar Patel ने कही ये बात
इस सीजन का अपना दूसरा मैच हारने के बाद अक्षर पटेल (Axar Patel) ने कहा कि उनकी टीम करीब 10-15 रन पीछे रह गई। उन्होंने बताया कि जब उनकी टीम ने तेजी से रन बनाने की कोशिश की, तो लगातार विकेट खोते रही। जिसके चलते उन्हें मनचाहा परिणाम नहीं मिल सका। इसके अलावा उन्होंने कहा कि हमने अच्छी गेंदबाजी की। अगर हम कुछ और मौके बना पाते, तो मैच करीबी हो सकता था। यह कुछ हिट का मामला था।
Shubman Gill ने कही ये बात
दमदार जीत अर्जित करने के बाद शुभमन गिल (Shubman Gill) ने कहा एक समय ऐसा लग रहा था कि कुल स्कोर 220-230 हो जाएगा। लेकिन जिस तरह से हमने वापसी की, उसका सारा श्रेय गेंदबाजों को जाता है। पहले गेम में भी, 245 के आसपास के लक्ष्य का पीछा करते हुए, हम खेल में सही थे, सिर्फ़ 10 रन से हार गए। हम अच्छी तरह से पीछा कर रहे थे, हम अच्छी तरह से बचाव कर रहे थे।
गिल ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए इस टीम के जीत के हीरो जोस बटलर और रदरफोर्ड के बारे में बात करते हुए कहा, उन्होंने जिस तरह से स्ट्राइक रोटेट की और हिट लगाए वो जबरदस्त और शानदार थे। गिल ने बताया कि ये सिर्फ़ क्रूर हिटिंग नहीं थी, बल्कि बहुत ही सोची-समझी बल्लेबाजी थी, इसे देखना एक शानदार अनुभव था।