India vs South Africa Odi Series: 30 नवंबर से भारत और साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। इसका पहला मैच रांची में खेला जाएगा और इस मैच में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज किस प्लेयर को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा इसका पता चल चुका है। तो आइए जान लेते हैं कौन है वो खिलाड़ी, जो हमें बतौर विकेटकीपर प्लेइंग इलेवन में दिखाई देने वाला है।
इन 3 खिलाड़ियों को मिला है मौका
मालूम हो कि बीसीसीआई ने साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज (South Africa Cricket Team) के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में तीन विकेटकीपर बल्लेबाजों को मौका दिया है और यह तीनों बल्लेबाज हैं केएल राहुल, ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल। तीनों का ही रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है। लेकिन प्लेइंग इलेवन में जो खिलाड़ी खेलते हमें नजर आने वाला है वह हैं राहुल।
केएल राहुल को मिलेगा मौका

दरअसल, केएल राहुल बीते दो-तीन साल से भारतीय क्रिकेट टीम के लिए वनडे फॉर्मेट में बतौर विकेटकीपर मिडिल ऑर्डर में खेलते दिखाई दे रहे हैं और आगामी साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज में भी हमें वही विकेटकीपिंग करते नजर आएंगे। चूंकि वह कप्तान भी हैं और उनका रिकॉर्ड भी अच्छा रहा है।
कुछ ऐसे हैं राहुल के वनडे आंकड़े
राहुल ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अब तक कुल 88 वनडे मैच खेले हैं, जिसकी 81 पारियों में उन्होंने 3092 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 48.31 की औसत और 88.40 की स्ट्राइक रेट से रन निकले हैं। उन्होंने इस दौरान 7 शतक और 18 अर्धशतक जड़े हैं। उन्होंने 72 कैच लपकने के साथ ही साथ आठ स्टंपिंग भी कर रखी है।
ओवरऑल लिस्ट ए क्रिकेट में केएल राहुल ने 140 मैचों की 133 पारियों में 5102 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 45.96 की औसत और 82.40 की स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की कुटाई की है। उन्होंने 11 शतक और 31 अर्धशतक जड़े हैं।
🚨 NEWS 🚨#TeamIndia‘s squad for @IDFCFIRSTBank ODI series against South Africa announced.
More details ▶️https://t.co/0ETGclxAdL#INDvSA pic.twitter.com/3cXnesNiQ5
— BCCI (@BCCI) November 23, 2025
इन-इन खिलाड़ियों को मिल सकता है 11 में मौका
मालूम हो कि बीसीसीआई ने साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज (India vs South Africa ODI Series) के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में कप्तान केएल राहुल के अलावा रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, ऋतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह और ध्रुव जुरेल को मौका दिया है।
लेकिन 11 में हमें सिर्फ रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, ऋषभ पंत, केएल राहुल, नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह ही दिखाई दे सकते हैं।