Ajinkya Rahane

Ajinkya Rahane: टीम इंडिया की इस साल की दूसरी टेस्ट सीरीज समाप्त हुई। बांग्लादेश के साथ खेले गए दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला को इस टीम ने रोहित शर्मा की अगुवाई में 2-0 से जीत लिया। यह टीम अब अपनी अगली टेस्ट सीरीज न्यूजीलैंड के साथ अपने घर में खेलने वाली है। इसी महीने आगामी सीरीज का आगाज होगा।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पहले ही न्यूजीलैंड सीरीज के लिए शेड्यूल जारी कर दिए थे। भारत का संभावित 17 सदस्यीय स्क्वॉड इस सीरीज में कैसा रह सकता है, आज इस आर्टिकल में हम इसकी भविष्यवाणी करने वाले हैं। बता दें कि इसके तहत अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी होगी।

Advertisment
Advertisment

न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज का ऐसा रहेगा शेड्यूल

Team India

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) इस महीने की 16 तारीख से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने उतरेगी। अधिकारिक कार्यक्रमों के मुताबिक पहला मुकाबला बेंगलुरु में स्थित चिन्नास्वामी स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। दूसरा टेस्ट 24 अक्टूबर को पुणे में खेला जाएगा। तीसरा टेस्ट मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 1 नवंबर को आयोजित किया जाएगा। टीम इंडिया (Team India) की इस साल की ये तीसरी घरेलू टेस्ट सीरीज होने वाली है।

बता दें कि कीवी टीम के हौसले थोड़े से पस्त होंगे। दरअसल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 चक्र में यह टीम अपने घर से बाहर अभी तक एक भी टेस्ट नहीं जीत सकी है। ऐसे में उनके ऊपर थोड़ा सा दवाब रहने वाला है। दूसरी तरफ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली भारतीय टीम के हौसले काफी बुलंद होंगे। भारत अगर तीनों मैच जीतने में कामयाब रहता है तो वह डब्लूटीसी फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहेगा।

अय्यर-रहाणे की टीम इंडिया में वापसी

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और अजिंक्य रहाणे की टीम इंडिया में वापसी होती हुई नजर आ सकती है। दरअसल इन दोनों खिलाड़ियों का ईरानी कप में प्रदर्शन काफी कमाल का रहा है। शेष भारत के खिलाफ मुकाबले के दौरान पहली पारी में जहां रहाणे (Ajinkya Rahane) ने 86 नाबाद रन बनाए हैं, वहीं अय्यर के बल्ले से 57 रनों की एक जोरदार पारी निकली है। ऐसे में भारतीय सेलेक्टर्स दोनों खिलाड़ियों पर भरोसा जता सकती है।

Advertisment
Advertisment

न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में भारत का संभावित स्क्वॉड:

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल।

 

यह भी पढ़ें: W,W,W….. चालबाजी से जिस खिलाड़ी का करियर किया बर्बाद, उसी ने ईरानी कप में कोहराम मचाते हुए कोच गंभीर को दिया मुंहतोड़ जवाब