Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

अय्यर-जायसवाल की वापसी, घरेलू सरजमीं में अफ्रीका से 5 टी20 में भिड़ेंगे ये 16 इंडियन प्लेयर्स

अय्यर-जायसवाल की वापसी, घरेलू सरजमीं में South Africa से 5 टी20 में भिड़ेंगे ये 16 इंडियन प्लेयर्स

India vs South Africa: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच नवंबर-दिसंबर में जबरदस्त रोमांच देखने को मिलने वाला है। दक्षिण अफ्रीका की तीनों फॉर्मेट की सीरीज के लिए भारत आएगी। इसी वजह से फैंस को जबरदस्त मुकाबले देखने को मिलने की उम्मीद है।

दक्षिण अफ्रीका के पास कई जबरदस्त खिलाड़ी मौजूद हैं और हर फॉर्मेट में माहिर हैं। इसी वजह से भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबलों का सभी को बेसब्री से इंतजार है।

मल्टी-फॉर्मेट सीरीज के लिए टीम इंडिया करेगी South Africa की मेजबानी

अय्यर-जायसवाल की वापसी, घरेलू सरजमीं में South Africa से 5 टी20 में भिड़ेंगे ये 16 इंडियन प्लेयर्स

मौजूदा समय में वेस्टइंडीज की मेजबानी कर रही टीम इंडिया को इसके बाद, ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। यह दौरा 8 नवंबर को समाप्त होगा और फिर से 14 नवंबर से दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ मुकाबले शुरू हो जाएंगे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम को 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने हैं। पहला टेस्ट 14 नवंबर से कोलकाता और दूसरा 22 नवंबर से गुवाहाटी में होना है।

इसके बाद, 30 नवंबर से रांची में होने वाले मुकाबले से वनडे सीरीज की शुरुआत हो जाएगी। सीरीज का दूसरा मैच 3 दिसंबर को रायपुर में खेला जाएगा। वहीं, आखिरी मैच 3 दिसंबर को विशाखापट्ट्नम में होगा।

भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत 9 दिसंबर से होनी है और पहला मैच कटक में खेला जाएगा। इसके बाद, 11 दिसंबर को न्यू चंडीगढ़ में दूसरा टी20 होगा, जबकि तीसरा टी20 14 दिसंबर को धर्मशाला में खेला जाएगा। चौथा टी20 लखनऊ में 17 दिसंबर को खेला जाएगा। वहीं, पांचवां व आखिरी टी20 19 दिसंबर को अहमदाबाद में होगा।

South Africa के खिलाफ टी20 सीरीज की अहमियत होगी काफी ज्यादा

दक्षिण अफ्रीका (South Africa)  के खिलाफ वैसे तो सारे ही मैच अहम होंगे लेकिन टी20 मैच ज्यादा महत्वपूर्ण होंगे। इसकी बड़ी अगले साल होने वाला टी20 वर्ल्ड कप है। भारतीय टीम को अगले साल अपनी और श्रीलंका की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप खेलना है, जिसके लिए अभी से टीम इंडिया की तैयारी शुरू हो चुकी है। ऐसे में कप्तान सूर्यकुमार यादव के लिए हर एक सीरीज अपनी योजना और कॉम्बिनेशन को खोजने के लिए काफी अहम है। इसी वजह से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में कुछ धाकड़ खिलाड़ियों को भी आजमाया जा सकता है।

यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर की Africa टी20 सीरीज में हो सकती है वापसी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर दोनों को ही जगह नहीं दी गई है। हालांकि, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए दोनों को ही मौका मिल सकता है। अगर उपकप्तान शुभमन गिल को वर्कलोड के कारण टी20 सीरीज से आराम दिया जाता है तो फिर अभिषेक शर्मा के साथ जायसवाल को बतौर ओपनर चुना जा सकता है।

मिडिल ऑर्डर में श्रेयस अय्यर की एंट्री हो सकती है, जो स्पिन कमाल का खेलते हैं। अय्यर को नंबर 4 पर आजमाया जा सकता है। एशिया कप में तिलक वर्मा ने अच्छा किया था लेकिन अगर टीम इंडिया कुछ और विकल्पों को देखने का प्रयास करेगी तो अय्यर को मौका दिया जा सकता है। अय्यर के पास तेजी से रन बनाने की काबिलियत है और लगातार दो आईपीएल सीजन अच्छा भी किया है।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह

नोट: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए लेखक ने अपनी पसंद से 16 सदस्यीय संभावित स्क्वाड चुना है। इसकी घोषणा बीसीसीआई ने नहीं की है। 

FAQs

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत कब से होनी है?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत 9 दिसंबर से होनी है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत को टी20 सीरीज में कितने मैच खेलने हैं?
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत को टी20 सीरीज में 5 मैच खेलने हैं।

यह भी पढ़ें: “मुझे ही क्यों निकाला गया?” – टीम इंडिया से बाहर होने के बाद फूटा अभिमन्यु ईश्वरन का गुस्सा, अगरकर से पूछे तीखें सवाल

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!