Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

अय्यर-गायकवाड़-ईशान को मौका, गिल कप्तान, अगस्त में श्रीलंका से भिड़ेगी टीम इंडिया, 2 टेस्ट के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने

अय्यर-गायकवाड़-ईशान को मौका, गिल कप्तान, अगस्त में श्रीलंका से भिड़ेगी टीम इंडिया, 2 टेस्ट के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने 1

Team India: भारतीय टीम ने इंग्लैंड दौरे से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 का आगाज़ किया। टीम ने इंग्लैंड दौरे पर कुल 5 टेस्ट मुकाबले खेले, जिसमें दो टेस्ट मुकाबले टीम इंडिया के पक्ष में रहे, तो वहीं दो टेस्ट मुकाबले इंग्लैंड के पक्ष में रहे और एक मुकाबला, जो कि मैनचेस्टर में खेला गया था, वह ड्रॉ रहा। ऐसे में यह सीरीज ड्रॉ हो गई। बता दें, इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा थी।

वहीं अब टीम इंडिया (Team India) अपने अगले पड़ाव के लिए तैयारी में जुट गई है। टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की साइकिल में श्रीलंका के साथ भी मुकाबला खेलना है, जिसके लिए टीम इंडिया के चयन की प्रक्रिया अभी से ही शुरू हो गई है। आइए आपको बताते हैं कि इसमें किन खिलाड़ियों को जगह मिलने जा रही है।

कब होगा मुकाबला

Team India

20 जुलाई से शुरू हुए इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया ने कुल 5 टेस्ट मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेली, जिसमें दो मुकाबले जीते और एक मुकाबला ड्रॉ कर सीरीज को बराबरी पर खत्म किया। वहीं अब टीम अगले मुकाबले की ओर चल पड़ी है। टीम इंडिया (Team India) को अगस्त के महीने में श्रीलंका का दौरा करना है।

यह मुकाबले अगस्त 2026 में होने हैं। इस दौरे पर टीम इंडिया (Team India) श्रीलंका की टीम से दो टेस्ट मुकाबलों की सीरीज खेलेगी। यह टेस्ट मुकाबले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा हैं। वहीं, अभी इस मुकाबले को लेकर तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन टेस्ट शेड्यूल के मुताबिक अगस्त 2026 में टीम इंडिया को श्रीलंका के मैदान में टेस्ट मुकाबले खेलने हैं।

इन खिलाड़ियों की होगी वापसी

श्रीलंका के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज में कई खिलाड़ियों की टीम में वापसी होने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम इंडिया में लंबे समय से बाहर चल रहे ईशान किशन की भी वापसी हो सकती है। ऐसा माना जा रहा है कि ईशान को श्रीलंका के दौरे पर टीम में शामिल किया जा सकता है।

इसके साथ ही ओपनिंग बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को भी टीम में शामिल करने पर चर्चा चल रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ऋतुराज गायकवाड़ श्रीलंका का दौरा कर सकते हैं। इन दोनों के साथ ही इस टीम में टीम इंडिया (Team India) के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की भी वापसी हो सकती है। अय्यर भी एक लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हैं।

ये भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6…… रणजी खेलने पहुंचें केएल राहुल की आई आंधी, 337 रन का ठोक डाला ऐतिहासिक तिहरा शतक

गिल ही होंगे कप्तान

वहीं अगर कप्तान की बात करें तो इस टीम की कमान टीम इंडिया (Team India) के नए नवेले टेस्ट कप्तान शुभमन गिल के हाथों में होगी। बता दें शुभमन गिल रोहित के बाद टीम इंडिया (Team India) के टेस्ट कप्तान चुने गए हैं और ऐसा माना जा रहा है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के पूरे साइकिल में शुभमन गिल टीम की कमान संभालते हुए नज़र आएंगे। उन्होंने अपनी कप्तानी का आगाज़ इंग्लैंड के खिलाफ हुए 5 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज से किया।

संभावित Team india

शुभमन गिल (कप्तान), केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, अभिमन्यु ईश्वरन, श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, ईशान किशन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, कुलदीप यादव, अंशुल कम्बोज, अर्शदीप सिंह, ऋषभ पंत (विकेटकीपर)।

नोट – ये महज़ एक संभावित टीम है, आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है।

ये भी पढ़ें : शंकर-हुड्डा को CSK ने किया रिलीज! इन 9 बड़े खिलाड़ियों की भी टीम से छुट्टी

Syed Alamdar Hussain

सय्यद अलमदार हुसैन रिज़वी Sportzwiki में बतौर स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर कार्यरत हैं....

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!