चैंपियंस ट्रॉफी में जीत हासिल करने के बाद अब टीम इंडिया (Team India) की नज़र आने वाले सभी मुक़ाबलों को जीतने की है. सभी खिलाड़ी इस वक़्त काफी अच्छे लय में दिख रहे हैं. ऐसे में टीम का लक्ष्य होगा की आने वाले सभी मुक़ाबलों में जीत हासिल कर इस लय को बरक़रार रखे. टीम इंडिया को अगस्त के महीने में बांग्लादेश का दौरा करना है. इस दौरे के लिए टीम का चयन लगभग हो गया है.
टीम इंडिया को बांग्लादेश के साथ 3 एकदिवसीय और 3 टी20 मुक़ाबले खेलने हैं. इस दौरे पर दो धाकड़ खिलाड़ी की इस फॉर्मेट में वापसी हो सकती है. एक लम्बे वक़्त के बाद ये दोनों खिलाड़ी टीम इंडिया का इस फॉर्मेट में हिस्सा होंगे.
अय्यर की होगी टी20 में वापसी
चैंपियंस ट्रॉफी और घरेलु क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के बाद अब अय्यर की टी20 में भी वापसी होने जा रही है. अय्यर टी 20 में टीम से लगातार बाहर चल रहे हैं. अय्यर ने इस फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए आखिरी मुक़ाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2023 में खेला था. बेंगलुरु में खेले गए इस मुक़ाबले में अय्यर ने शानदार 53 रनों की पारी खेली थी.
वहीं अगर अय्यर की टीम इंडिया में एंट्री होता है तो तिलक वर्मा को इस दौरे से आराम दिया जा सकता है. बता दें अय्यर ने आईपीएल में भी धाकड़ प्रदर्शन किया है. उन्होंने पहले ही मुक़ाबले में अपना बल्ला खोल दिया और 230.95 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए नाबाद 97 रन बनाये.
ईशान इस खिलाड़ी को करेंगे रिप्लेस
बांग्लादेश दौरे पर टीम इंडिया में एक और खिलाड़ी को मौका मिल सकता है. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन है. ईशान ने आईपीएल में धमाकेदार शुरुआत की है. उन्होंने पहले ही मुक़ाबले में शतकीय पारी खेली है. वहीं इस दौरे पर ईशान को टीम में शामिल कर ऋषभ पंत को आराम दिया जा सकता है. दरअसल ऋषभ का बल्ला अभी शांत है. ऐसे में बोर्ड ईशान किशन को मौका दे सकती है.
बता दें ईशान ने टीम इंडिया के लिए आखिरी टी20 मुक़ाबला साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. ईशान काफी लम्बे समय से टीम से बाहर हैं, अब माना जा रहा है की उनकी वापसी टीम इंडिया में होने जा रही है.
दौरे के लिए संभावित टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ईशान किशन (विकेटकीपर).
ये भी पढ़ें : LSG के खिलाफ SRH की और ज्यादा खतरनाक प्लेइंग इलेवन फाइनल, इस विस्फोटक बल्लेबाज की भी अंतिम-11 में एंट्री