Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

अय्यर-ईशान की वापसी, ऋषभ पंत कप्तान, वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों के टेस्ट सीरीज के लिए Team India

Iyer-Ishaan return, Rishabh Pant captain, Team India for 2 match Test series against West Indies

Team India – पाठकों आपको बता दें, वेस्टइंडीज के खिलाफ अक्टूबर 2025 में होने वाली दो मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) की संभावित स्क्वाड सामने आ गई है। बता दें इस बार टीम में कई बड़े बदलाव किए गए हैं, जिनमें सबसे बड़ा सरप्राइज है श्रेयस अय्यर और ईशान किशन की वापसी।

साथ ही कप्तानी की जिम्मेदारी इस बार ऋषभ पंत को दी जा सकती है, क्योंकि नियमित कप्तान शुभमन गिल को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत आराम देने पर विचार किया जा रहा है। तो आइये वेस्टइंडीज के खिलाफ इस संभावित टीम इंडिया (Team India) के बारे में विस्तार से जाने। 

वेस्टइंडीज के खिलाफ अय्यर की दमदार वापसी

अचानक हुई घोषणा, रोहित के बाद गिल नहीं, बल्कि Asia Cup से ड्रॉप होने वाला खिलाड़ी बन रहा नया ODI कप्तानदरअसल, श्रेयस अय्यर लंबे समय से टेस्ट टीम (Indian Test Team) से बाहर थे, लेकिन घरेलू क्रिकेट और दलीप ट्रॉफी में उनके प्रदर्शन ने चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा।  याद दिला दें अय्यर ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में मुंबई की ओर से शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच मैचों में 480 रन बनाए, जिसमें दो शतक शामिल थे।

Also Read – एशिया कप शुरू होने से पहले भारतीय टीम को लगा झटका, हेड कोच ने अचानक दिया अपने पद से इस्तीफा

और तो और उनकी बल्लेबाजी खासतौर पर स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ बेहतरीन मानी जाती है। लिहाज़ा ऐसे में चयनकर्ताओं का मानना है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू पिचों पर अय्यर टीम इंडिया (Team India) के लिए मध्यक्रम में मजबूती देंगे।

ईशान किशन फिर से टेस्ट टीम में

तो वहीं इंग्लैंड दौरे से बाहर होने के बाद ईशान किशन ने काउंटी क्रिकेट में धमाकेदार वापसी की थी। उनकी 98 गेंदों पर खेली गई 87 रनों की पारी ने चयनकर्ताओं को प्रभावित किया। साथ ही ईशान के पास आक्रामक बल्लेबाजी के साथ-साथ भरोसेमंद विकेटकीपिंग का भी अनुभव है। रिकॉर्ड के हिसाब से अब तक उन्होंने ODI में 933 रन बनाए हैं, जिसमें एक दोहरा शतक भी शामिल है।

Also Read – एशिया कप शुरू होने से पहले भारतीय टीम को लगा झटका, हेड कोच ने अचानक दिया अपने पद से इस्तीफा

वहीं, T20I में 796 रन और आईपीएल (IPL) में मुंबई इंडियंस (MI) के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। यही वजह है कि उन्हें ऋषभ पंत के साथ टीम इंडिया (Team India) के लिए एक मजबूत विकल्प माना जा रहा है।

ऋषभ पंत को मिल सकती है कप्तानी

इसके अलावा सबसे बड़ी खबर यह है कि इस सीरीज के लिए ऋषभ पंत को कप्तान बनाया जा सकता है। पंत ने एक्सीडेंट से वापसी के बाद शानदार लय हासिल की है और घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उनके रिकार्ड्स की बात करें तो प्रथम श्रेणी क्रिकेट में ऋषभ पंत के आंकड़े भी काफी बेहतरीन हैं। उन्होंने अब तक 68 मैच खेले है, जिसमें उनके नाम 4868 रन दर्ज़ है।

जिसमें उनका औसत 46.36 का है और वे 81.45 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं। और तो और इस फॉर्मेट में ऋषभ पंत अब तक 11 शतक और 24 अर्धशतक लगा चुके हैं। साथ ही उनके पास टेस्ट मैचों का अच्छा अनुभव भी है और उनकी आक्रामक कप्तानी का अंदाज टीम इंडिया (Team India) के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।

शुभमन गिल को मिलेगा आराम

साथ ही गौरतलब ये भी है कि हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चार शतक लगाकर तहलका मचाने वाले शुभमन गिल को वेस्टइंडीज के खिलाफ इस संभावित टीम इंडिया (Team India) से इस बार आराम दिया जा सकता है। दरअसल, चयनकर्ताओं का मानना है कि गिल के वर्कलोड को मैनेज करना जरूरी है, ताकि वे आने वाली बड़ी सीरीज और एशिया कप जैसी महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में फिट और तरोताजा रहें।

गेंदबाजी होगी मजबूत

टीम इंडिया (Team India) का गेंदबाजी आक्रमण जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी की तिकड़ी पर आधारित रहेगा। और तो और स्पिन विभाग में रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव की जोड़ी घरेलू पिचों पर घातक साबित हो सकती है।

वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के टीम इंडिया का स्क्वाड (संभावित)

ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव।

नोट: वेस्टइंडीज खिलाफ अभी तक टीम इंडिया (Team India) आधिकारिक स्क्वाड का ऐलान नहीं हुआ है। हमारे द्वारा बनाया गया दल संभावित है और भविष्य में इसमें बदलाव संभव है।

Also Read –Shakib Al Hasan ने चुनी ऑल टाइम ODI इलेवन, टीम इंडिया के 3 खिलाड़ियों को दी जगह, धोनी को बनाया कप्तान

FAQs

क्या शुभमन गिल वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलेंगे?
नहीं, चयनकर्ताओं के मुताबिक शुभमन गिल को वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते आराम देने पर विचार किया जा रहा है।

ईशान किशन की टीम इंडिया में वापसी क्यों हुई?
ईशान किशन ने काउंटी क्रिकेट और घरेलू टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है, साथ ही उनकी विकेटकीपिंग और आक्रामक बल्लेबाजी ने चयनकर्ताओं को प्रभावित किया।

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!