Iyer-Rahul and Ryan Parag shone on the second day of Duleep Trophy, but Gambhir's two favorites flopped.

दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy): इंडिया और बांग्लादेश के बीच खेले जानी वाली 2 टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) खेला जा रहा है। जिसकी शुरुआत 5 सितंबर से हुई है। दलीप ट्रॉफी में इस बार टीम इंडिया के कई स्टार खिलाड़ी खेल रहें हैं। जबकि ऐसा माना जा रहा है कि, दलीप ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को बांग्लादेश के खिलाफ शुरू हो रहे 19 सितंबर से 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में मौका मिल सकता है।

वहीं, दलीप ट्रॉफी में दूसरे दिन का खेल समाप्त हो चुका है और कुछ खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। जबकि हेड कोच गौतम गंभीर के चहेते खिलाड़ी दूसरे दिन पूरी तरह से फ्लॉप रहें हैं।

Advertisment
Advertisment

रियान पराग और केएल राहुल ने की शानदार बल्लेबाजी

दलीप ट्रॉफी के दूसरे दिन चमके अय्यर-राहुल और रियान पराग, लेकिन गंभीर के 2 चहेते रहे फ्लॉप 1

भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ केएल राहुल इंडिया ए टीम का हिस्सा हैं। जबकि इस टीम में युवा खिलाड़ी रियान पराग भी हैं। पहले मुकाबले के दूसरे दिन इंडिया ए टीम की बल्लेबाजी आई और दोनों सलामी बल्लेबाज जल्दी आउट हो गए। जिसके बाद केएल राहुल और रियान पराग ने इंडिया ए टीम की पारी संभाली।

दिन का खेल खत्म होने के बाद इंडिया ए टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 134 रन है और टीम अभी भी 187 रनों से पीछे चल रही है। बता दें कि, केएल राहुल नाबाद 23 रन बनाकर खेल रहें हैं और रियान पराग 27 रन बनाकर नाबाद हैं। यह दोनों खिलाड़ी अब तीसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरेंगे और इंडिया ए टीम को उम्मीद होगी की दोनों ही खिलाड़ी एक बड़ी पारी खेलें।

श्रेयस अय्यर भी चमके

दलीप ट्रॉफी 2024 में इंडिया डी टीम की कप्तानी श्रेयस अय्यर कर रहें हैं। हालांकि, श्रेयस अय्यर इंडिया डी की तरफ से खेलते हुए पहली पारी में फ्लॉप साबित हुए थे और वह महज 9 रन ही बना पाए थे।

Advertisment
Advertisment

लेकिन श्रेयस अय्यर ने दूसरी पारी में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और महज 44 गेंदों में ही 54 रन बनाए। अय्यर ने अपनी पारी में 9 चौके और 1 छक्का लगाया। अय्यर की तूफानी पारी के चलते अब इंडिया डी टीम मैच में अपनी पकड़ मजबूत बना ली है।

गंभीर के ये 2 चहेते खिलाड़ी हुए फ्लॉप

दलीप ट्रॉफी 2024 में टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के 2 चहेते खिलाड़ी भी खेल रहें हैं। जिसमें कुलदीप यादव और मयंक अग्रवाल का नाम शामिल है। गंभीर कई बार इन दोनों खिलाड़ियों की जमकर तारीफ कर चुकें हैं।

हालांकि, मयंक अग्रवाल दलीप ट्रॉफी में कुछ खास नहीं कर पाए और पहली पारी में 36 रन बनाकर आउट हो गए। जबकि स्पिनर गेंदबाज कुलदीप यादव पहली पारी में काफी महंगे साबित हुए और 21 ओवर में 82 खर्च किए महज 1 विकेट झटके।

Also Read: कोहली ने दलीप ट्रॉफी से खोज निकाला RCB को पहली ट्रॉफी जिताने वाला ऑलराउंडर, हर ओवर चटकाता विकेट, लगाता 120 मीटर के छक्के