Champions Trophy: जैसे-जैसे चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) नजदीग आ रहा है इसे लेकर हलचल और तेज होती जा रही है। इस टूर्नामेंट के भले ही अभी तक भारतीय टीम का ऐलान नहीं हुआ है।
लोकिन मैनेजनमेंट ने अपनी नजर प्लेयर पर रखनी शुरु कर दी है कौन सा खिलाड़ी फॉर्म में है और कौन सा नहीं। चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर खबर आ रही है कि टीम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और तेज गेदबाज मोहम्मद शमी की टीम में वापसी हो सकती है।
Champions Trophy में हो सकती है अय्यर-शमी की वापसी
भारतीय टीम के बल्लेबाजी श्रेयस अय्यर और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की चैंपियंस ट्रॉफी में वापसी हो सकती है। दोनों खिलाड़ी टीम से बाहर चल रहे हैं। हालांकि अय्यर श्रीलंका के खिलाफ हुए आखिरी ODI का हिस्सा थे। अय्यर इस समय घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और पिछले साल हुए वनडे वर्ल्ड कप में अय्यर ने शानादर प्रदर्शन किया था।
अगर शमी की बात की जाए तो उम्मीद की जा रही है कि शमी चैंपियंस ट्रॉफी तक ठीक हो जाए तो सेलेक्टर्स टीम में जरूर शामिल करेंगे। शमी ने पिछले साल हुए वनडे वर्ल्ड कप में काफी विस्फोटक गेंदबाजी की थी जिस कारण टीम इंडिया फाइनल में पहुंची थी।
गिल-संजू हो सकते हैं बाहर
बता दें कि भारतीय वनडे टीम में सलामी बल्लेबाजी करने वाले शुभमन गिल और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को चैंपियंस ट्रॉफी में झटका लग सकता है। संभावना जताई जा रही है कि दोनों खिलाड़ियों को चैंपियंस ट्रॉफी से ड्रॉप किया जा सकता है। गिल की खराब फॉर्म के कारण उन्हें टूर्नामेंट में मौका मिलना मुश्किल है और अगर संजू की बात की जाए तो अच्छे प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।
दरअसल संजू ने अभी हाल में किसी वनडे सीरीज और टूर्नामेंट में शिरकत नहीं की है जिस कारण उन्हें इससे बाहर किया जा सकता है। संजू ने आखिरी वनडे मैच पिछले साल दिसंबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था जिसमें उनके बल्ले से शतक आया था।
Champions Trophy के लिए संभावित टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया में नहीं मिला मौका, तो इन 3 खिलाड़ियों ने अचनाक छोड़ा देश, अब पाकिस्तानी प्लेयर्स के साथ खेलेंगे मैच