IPL 2025 : दुनिया की मशहूर लीगों में शुमार इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज महज़ कुछ ही दिनों में होने वाला है. इस लीग का पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होने वाला हैं. वहीं इस बड़े लीग में फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी निकल कर सामने आई है. दरअसल इस लीग में खाने विलियमसन वापसी करने वाले हैं. न्यूजीलैंड का ये खिलाड़ी आईपीएल में अपना जलवा बिखेड़ने के लिए तैयार हैं. आइए जानते हैं कि आखिर कैसे विलियमसन आईपीएल में वापसी करने वाले हैं.
केन विलियमसन करेंगे IPL में वापसी
न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज़ केन विलियमसन को भारत में भी जम कर प्यार मिलता है. जम कर लोग केन पर प्यार लुटाते हैं. लेकिन इस बार हुए आईपीएल के मेगा ऑक्शन में खाने अनसोल्ड रहे थे. किसी भी टीम ने उन्हें नहीं खरीदा था. जिसके बाद फैंस का दिल उदास हो गया था. लेकिन अब खबर ये आ रही है कि केन विलियमसन आईपीएल में बतौर कमेंटेटर वापसी कर सकते हैं. जी हां केन विलियमसन इस बार आईपीएल में आपको मैच में दरमियान माइक पकड़े हुए नजर आने वाले हैं. इस बार वो बल्ला नहीं बल्कि अपने कमेंट्री से लोगों के दिलों को जीतने वाले हैं.
कब किसे है मुकाबला
गौरतलब हो कि आईपीएल का महा युद्ध 22 अप्रैल से शुरू होने वाला है. इसका पहले मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन और बेंगलुरु के बीच तो वहीं दूसरा सबसे बड़ा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच रविवार को खेला जाएगा. लेकिन इससे पहले रविवार को दिन में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. वहीं सोमवार को दिल्ली की टीम लखनऊ से भिड़ेगी. इसके बाद मंगलवार को गुजरात और पंजाब की टीम में भिड़त देखने को मिलेगी. तो हो जाए तैयार दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग का मजा लेने के लिए. देखने वाली बात होगी कि आखिर इस आईपीएल कौन सी टीम ट्रॉफी को अपने घर ले जाती है. और कौन सी टीम टेबल के सबसे लैस में नजर आती है.