Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

जैकब डफी ने रच दिया इतिहास, बन गए न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

Jacob Duffy ने रच दिया इतिहास, बन गए न्यूज़ीलैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

Jacob Duffy makes big record: न्यूजीलैंड ने साल 2025 का अपना आखिरी मुकाबला खेल लिया है, जिसमें उन्होंने वेस्टइंडीज को 323 रनों से हराकर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज -0 से अपने नाम की। इस मैच में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज जैकब डफी की घातक गेंदबाजी देखने को मिली, जिन्होंने कैरेबियाई टीम की दूसरी पारी में 5 विकेट हॉल लिया।

वेस्टइंडीज के खिलाफ इस फाइव विकेट हॉल की मदद से जैकब डफी (Jacob Duffy) ने न्यूजीलैंड के लिए 40 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़कर इतिहास रच दिया है, जो अभी तक दिग्गज रिचर्ड हेडली के नाम दर्ज था।

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरी पारी में जैकब डफी ने फाइव विकेट हॉल से बदला इतिहास

Jacob Duffy ने रच दिया इतिहास, बन गए न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में वेस्टइंडीज की टीम न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के सामने पूरी तरह बेबस नजर आई। इसी दौरान जैकब डफी (Jacob Duffy) ने अपनी तेज रफ्तार, सटीक लाइन-लेंथ और स्विंग का बेहतरीन इस्तेमाल करते हुए कैरेबियाई बल्लेबाजों को टिकने का मौका ही नहीं दिया।

डफी ने इस पारी में 5 विकेट हॉल लेकर न सिर्फ मैच पर न्यूजीलैंड की पकड़ मजबूत की, बल्कि एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड की नींव भी रख दी। उनकी इस गेंदबाजी ने वेस्टइंडीज की पारी को जल्द समेट दिया और न्यूजीलैंड को विशाल जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

जैकब डफी बने एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले कीवी गेंदबाज

जैकब डफी (Jacob Duffy) ने साल 2025 में न्यूजीलैंड के लिए जो कारनामा किया है, वह अब इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुका है। डफी ने एक कैलेंडर वर्ष में कुल 81 विकेट लेकर न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने का गौरव हासिल किया है।

इससे पहले यह रिकॉर्ड दिग्गज ऑलराउंडर सर रिचर्ड हेडली के नाम था, जिन्होंने एक कैलेंडर ईयर में 79 विकेट झटके थे। उन्होंने साल 1985 में ऐसा किया था। करीब 40 साल पुराने इस रिकॉर्ड को तोड़कर जैकब डफी (Jacob Duffy) ने खुद को कीवी क्रिकेट के दिग्गजों की सूची में शामिल कर लिया है। खास बात यह रही कि डफी ने यह उपलब्धि लगातार प्रभावशाली प्रदर्शन के दम पर हासिल की, चाहे फॉर्मेट टेस्ट हो, वनडे या टी20।

हर फॉर्मेट में जैकब डफी (Jacob Duffy) ने किया दमदार प्रदर्शन

जैकब डफी (Jacob Duffy) ने साल 2025 में क्रिकेट के हर एक फॉर्मेट में न्यूजीलैंड के लिए जलवा दिखाया। उन्होंने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 36 मैचों की 39 पारियों में 17.11 की औसत से 81 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान 3 बार पारी में 5 विकेट हॉल भी लिया।

अगर फॉर्मेट के आधार पर जैकब डफी के गेंदबाजी प्रदर्शन पर नजर डाली जाए तो उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में 21 मैचों में 15.08 की औसत से 35 विकेट अपने नाम किए। वहीं, 4 टेस्ट में 16.28 की शानदार औसत से 25 विकेट झटके। जबकि 11 वनडे में 21.47 की औसत से 21 विकेट लिए। इस तरह डफी का बोलबाला हर एक फॉर्मेट में रहा।

न्यूजीलैंड के लिए एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज

क्रम खिलाड़ी का नाम वर्ष मैच विकेट सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी (पारी में) 5 विकेट हॉल
1 जैकब डफी 2025 36 81 5/34 3
2 रिचर्ड हेडली 1985 23 79 9/52 6
3 डेनियल विटोरी 2008 33 76 6/56 5
4 ट्रेंट बोल्ट 2015 25 72 5/27 3
5 ट्रेंट बोल्ट 2017 27 69 7/34 2

न्यूजीलैंड में मेंस टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले कीवी गेंदबाज भी बने डफी

न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज में तेज गेंदबाज जैकब डफी (Jacob Duffy) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया। डफी ने इस सीरीज में कुल 23 विकेट झटके, जो न्यूजीलैंड में एक पुरुष टेस्ट सीरीज में किसी भी कीवी गेंदबाज का बेस्ट प्रदर्शन भी है। अगर न्यूजीलैंड में एक पुरुष टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की ओवरऑल लिस्ट पर नजर डाली जाए तो इसमें जैकब डफी से आगे वसीम अकरम (25), इरापल्ली प्रसन्ना (24) और रयान साइडबॉटम (24) हैं।

FAQs

न्यूजीलैंड के लिए एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में जैकब डफी ने किसका रिकॉर्ड तोड़ा है?
रिचर्ड हेडली
साल 2025 में न्यूजीलैंड के जैकब डफी ने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर कुल कितने विकेट झटके?
81

यह भी पढ़ें: स्मृति मंधाना ने रच दिया इतिहास, रनों के मामले में दुनिया की दूसरी और भारत की पहली महिला खिलाड़ी बनीं

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!