मेलबॉर्न टेस्ट (Melbourne Test): भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है. इस सीरीज में अभी तक तीन मैच हो चुके है और दोनों टीमों ने 1-1 मैच जीता है जबकि 1 मैच ड्रा हुआ है. जिसकी वजह से ये सीरीज अभी 1-1 से बराबर है. सीरीज का चौथा मैच 26 से 30 दिसंबर के बीच मेलबॉर्न (Melbourne Test) में खेला जायेगा.
जिसमें टीम इंडिया कई बदलाव कर सकती है. इस सीरीज में ख़राब फॉर्म से जूझ रहे खिलाड़ियों को टीम से ड्राप किया जा सकता है. तो चलिए जानते हैं कि चौथे टेस्ट मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन किस प्रकार से दिख सकती है.
रविंद्र जडेजा को मिल सकता है आराम
मेलबॉर्न में होने वाले टेस्ट मैच में रविंद्र जडेजा को आराम मिल सकता है. जडेजा को शुरुआती दो टेस्ट मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था लेकिन सिडनी में होने वाले आखिरी मैच में वो पूरी तरह से फिट रह सकें जिसकी वजह से उन्हें इस टेस्ट मैच में आराम दिया जा सकता है.
जडेजा की जगह पर वाशिंगटन सुन्दर को टीम में मौका दिया जा सकता है. सुन्दर ने पहले मैच में ठीक प्रदर्शन किया था जिसको ध्यान में रखते हुए उन्हें मौका दिया जा सकता है.
Melbourne Test से सिराज हो सकते हैं ड्राप
वहीँ इस साल ख़राब फॉर्म से जूझ रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को इस टेस्ट मैच से ड्राप किया जा सकता है. सिराज पिछले कुछ समय से विकेट लेने के लिए संघर्ष कर रहे है जिसकी वजह से टीम मैनेजमेंट उनको ड्राप करके प्रसिद्ध कृष्णा को सकता है.
उनको ड्राप करने के पीछे का कारण उनकी ख़राब फॉर्म और उनका चोटिल होना है. आपको बता दें, कि सिराज को तीसरे टेस्ट मैच के दौरान ही चोट लग गयी थी जिसकी जानकारी बुमराह ने दी थी इसी की वजह से उनको टीम से ड्राप किया जा सकता है.
वहीँ इस सीरीज में अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित करने वाले आलराउंडर नितीश रेड्डी को भी टीम से ड्राप किया जा सकता है. नितीश ने तो अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन उनकी वजह से टीम कॉम्बिनेशन बिगड़ गया है जिसकी वजह से टीम इंडिया के पास बुमराह के अलावा कोई और गेंदबाज विकेट लेता हुआ नजर नहीं आता है इसलिए उनको ड्राप करके हर्षित राणा को टीम में मौका दिया जा सकता है.
मेलबॉर्न टेस्ट में भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन-
केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, रोहित शर्मा (कप्तान), वाशिंगटन सुन्दर, हर्षित राणा, आकाशदीप, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह.