Team India: बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) को अपनी सीरीज की शुरुआत 19 सितंबर से करनी है. 19 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच में टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के लिहाज से काफी अहम होने वाली है. जिस कारण से चीफ़ सिलेक्टर अजीत अगरकर और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) साथ बैठकर इस टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का ऐलान कर सकते है.
मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार सेलेक्शन कमेटी और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज के लिए रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को टीम स्क्वॉड में मौका नहीं देगी वहीं गौतम गंभीर के राइट हैंड को सेलेक्शन कमेटी को टेस्ट क्रिकेट में भी उप- कप्तानी की जिम्मेदारी प्रदान कर सकती है.
रविंद्र जडेजा नहीं होंगे बांग्लादेश टेस्ट सीरीज का हिस्सा
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद से रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने कोई मुकाबला नहीं खेला है. जिस कारण से सेलेक्शन कमेटी ने बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से पहले उन्हें दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) के लिए इंडिया बी के स्क्वॉड में शामिल किया था लेकिन अब रविंद्र जडेजा ने दलीप ट्रॉफी से अपना नाम वापिस ले लिया है.
जिस कारण से ऐसा माना जा रहा है कि रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को अब सेलेक्शन कमेटी बांग्लादेश (Bangladesh) टेस्ट सीरीज के लिए भी टीम इंडिया के लिए स्क्वॉड में शायद ही मौका देगी.
गंभीर के तथाकथित राइट हैंड शुभमन गिल को मिल सकती है उप- कप्तानी
टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के आने के साथ शुभमन गिल को श्रीलंका दौरे से पहले वाइट बॉल फॉर्मेट में टीम की उप- कप्तानी प्रदान की गई थी.
जिसके बाद अब मीडिया में यह भी रिपोर्ट्स आ रही है कि शुभमन गिल (Shubman Gill) को सेलेक्शन कमेटी टेस्ट क्रिकेट में भी टीम इंडिया (Team India) की उप- कप्तानी करने का मौका दे सकती है. अगर ऐसा होता है तो यह पहला मौका होगा जब शुभमन गिल को टेस्ट क्रिकेट में भी लीडरशिप रोल निभाने का मौका मिलेगा.
बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया की संभावित टीम स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल (उप- कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, सरफ़राज़ खान, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार और आकाश दीप