Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

6,6,6,6,6,6….. ट्रोलर्स पर टूट पड़ा जाधव का बल्ला! Ranji में खेली 327 रन की धुआंधार पारी, मचा दी सनसनी

6,6,6,6,6,6..... ट्रोलर्स पर टूट पड़ा जाधव का बल्ला! Ranji में खेली 327 रन की धुआंधार पारी, मचा दी सनसनी

Ranji Trophy: भारत का सबसे प्रमुख घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी का नया सीजन दस्तक देने को तैयार है। फर्स्ट क्लास खेलने वाले खिलाड़ियों के लिए अहम माने जाने इस टूर्नामेंट की शुरुआत 15 अक्टूबर से होनी है। इस बार यह रणजी का 91वां सीजन होगा।

रणजी ट्रॉफी का आगामी सीजन 28 फरवरी, 2026 तक चलेगा। इस दौरान 38 टीमों के बीच मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमें एलीट ग्रुप में 32 और प्लेट ग्रुप में 6 टीमें शामिल रहेंगी।

Ranji ट्रॉफी के इस सीजन में कई स्टार खिलाड़ियों का दिखेगा जलवा

Ranji ट्रॉफी के इस सीजन में कई स्टार खिलाड़ियों का दिखेगा जलवा

रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के आगामी सीजन में भी कई स्टार खिलाड़ियों का जलवा दिखेगा, जो टीम इंडिया के लिए खेल चुके हैं या फिर मौजूदा समय में भी टीम का हिस्सा हैं। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, आकाशदीप, मुकेश कुमार को बंगाल की टीम में जगह मिली है। वहीं, पृथ्वी शॉ और रुतुराज गायकवाड़ महाराष्ट्र की टीम में शामिल हैं।

हाल ही में टीम इंडिया से ड्रॉप होने वाले करुण नायर को कर्नाटक ने चुना है। अभी आगे जब भारत का शेड्यूल व्यस्त नहीं होगा तो कई मौजूदा प्लेयर भी रणजी में खेलते नजर आ सकते हैं।

13 साल पहले Ranji में केदार जाधव ने मचाया था धमाल

रणजी ट्रॉफी के इतिहास को उठाकर देखें तो कई जबरदस्त पारियां देखने को मिली है। ऐसी ही एक पारी टीम इंडिया के लिए खेल चुके केदार जाधव ने खेली थी। नवंबर 9 से 12 के बीच पुणे के मैदान पर महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के बीच रणजी मैच खेला गया था।

इसमें गेंदबाजों की हालत खराब हो गई थी, क्योंकि दोनों ही टीमों ने सिर्फ एक-एक पारी ही खेली थी लेकिन इसके बावजूद मैच में 1400 से ज्यादा रन बन गए थे। महाराष्ट्र के बल्लेबाज केदार जाधव ने तिहरा शतक जड़ा था और 327 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी।

केदार जाधव ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ Ranji मैच में खेली थी अपने करियर की सबसे बड़ी पारी

पुणे के सुब्रत रॉय सहारा स्टेडियम में खेले गए मैच में महाराष्ट्र ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। महाराष्ट्र की शुरुआत अच्छी रही और टीम ने 152 के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट गंवाया। यहां से नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए केदार जाधव उतरे। जाधव ने यूपी के गेंदबाजों की क्लास लेनी शुरू की और फिर अंगद की तरह अपने पैर क्रीज पर जमा दिए। उन्होंने पहले अपना शतक पूरा किया और फिर दोहरा शतक जड़ा। वहीं, आखिरी में तिहरा शतक भी बनाने में कामयाब रहे।

केदव जाधव ने 312 गेंदों का सामना किया और 104.80 की स्ट्राइक रेट से 327 रनों की पारी खेली, जो उनके फर्स्ट क्लास करियर का बेस्ट स्कोर भी है। अपनी पारी में जाधव ने 54 चौके और 2 छक्के भी लगाए। मैच में महाराष्ट्र ने अपनी पहली पारी 764/6 के स्कोर पर घोषित की, जवाब में यूपी ने मोहम्मद कैफ और कप्तान सुरेश रैना के फ्लॉप रहने के बावजूद 669/7 का स्कोर बनाया। इस तरह ये मैच ड्रॉ रहा।

केदार जाधव का भारत के लिए वनडे में दिखा सबसे ज्यादा जलवा

अपने पेशेवर करियर में 14 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले केदार जाधव ने भारत के लिए 2014 में अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी। जाधव ने वनडे और टी20 फॉर्मेट में भारत का प्रतिनिधित्व किया। उन्हें ज्यादा मौके वनडे में मिले। जाधव ने 73 वनडे में 42.09 की औसत 101.60 की स्ट्राइक रेट से 1309 रन बनाए। इस दौरान 2 शतक और 6 अर्धशतक भी जड़े। वहीं, टी20 इंटरनेशनल में 9 मैचों में 1 फिफ्टी की मदद से 122 रन बनाए।

केदार जाधव का गेंदबाजी में भी जलवा देखने को मिला और उनका एक्शन काफी चर्चा में रहता था। केदार ने वनडे में 27 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 2020 में खेला था। वहीं, 3 जून 2024 को उन्होंने सभी क्रिकेट फॉर्म्स से संन्यास की घोषणा कर दी।

FAQs

केदार जाधव का Ranji में कैसा बल्लेबाजी रिकॉर्ड है?
केदार जाधव ने Ranji में 87 मैचों में 48.03 की औसत से 6100 रन बनाए, जिसमें 17 शतक और 23 अर्धशतक भी शामिल रहे।
केदार जाधव का फर्स्ट क्लास में बेस्ट स्कोर क्या है?
केदार जाधव का फर्स्ट क्लास में बेस्ट स्कोर 327 है।

यह भी पढ़ें: Team India के पास Ranji में मौजूद है Bumrah जैसा एक और तगड़ा गेंदबाज, लेकिन कोच Gambhir ने कभी नहीं दिया टीम इंडिया में मौका

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!