Jay Shah: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) जल्द ही सचिव पद से इस्तीफा दे देंगे। इसके बाद जय शाह (Jay Shah) आईसीसी चेयरमैन (ICC Chairman) का पद संभालेंगे। जय शाह इस समय एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष हैं। हाल ही में जय शाह (Jay Shah) ने एशिया के कार्यक्रम और होस्ट टीम का ऐलान किया है।
Jay Shah ने किया एशिया कप के 4 बड़े टूर्नामेंट ऐलान
एशिया क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने घोषणा की है कि 2024 में एशिया कप का आयोजन भारत में होगा। यह टूर्नामेंट टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। अगले कुछ सालों में यह टूर्नामेंट बांग्लादेश, पाकिस्तान और श्रीलंका की धरती पर भी होगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, 2027 में बांग्लादेश वनडे फॉर्मेट में एशिया कप की मेजबानी करेगा, जबकि 2029 में पाकिस्तान इस टूर्नामेंट का टी-20 संस्करण आयोजित करेगा। 2031 में श्रीलंका वनडे फॉर्मेट में एशिया कप की मेजबानी करेगा। एसीसी ने अगले आठ सालों (2024-2031) के लिए मीडिया राइट्स की नीलामी का भी ऐलान किया है, जिसके तहत टूर्नामेंट्स के ग्लोबल टेलीविजन, डिजिटल और ऑडियो राइट्स शामिल होंगे।
Upcoming editions of Asia Cup and host country
Source: Cricbuzz
2025 – India (T20 format)
2027 – Bangladesh (ODI format)
2029 – Pakistan (T20 format)
2031 – Sri Lanka (ODI Format)#AsiaCup #BCCI #TeamIndia #ICCWomensT20WorldCup #RohitSharma pic.twitter.com/bkQAqu7HCM— anand jha (@anandjha999936) October 6, 2024
Rohit Sharma और Virat Kohli की कमी खलेगी
भारत के दो सबसे अनुभवी और सफल बल्लेबाज, रोहित शर्मा और विराट कोहली इस टूर्नामेंट में नजर नहीं आएंगे। यह टूर्नामेंट टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा और रोहित-विराट दोनों टी-20 से संन्यास ले चुके हैं। ऐसे में टीम इंडिया को उनकी कमी खलेगी। टूर्नामेंट के संभावित आयोजन की तारीख दिसंबर 2025 हो सकती है। एसीसी ने जानकारी दी है कि एशिया कप के प्रत्येक संस्करण में 13 मैच खेले जाएंगे, जिससे फैंस को रोमांचक क्रिकेट का आनंद मिलेगा। भारत और पाकिस्तान के बीच कम से कम दो मैच ग्रुप स्टेज में तय हैं, और अगर दोनों टीमें फाइनल तक पहुंचती हैं, तो तीसरी बार भी आमने-सामने हो सकती हैं।
मीडिया राइट्स और महिला एशिया कप
एसीसी ने मीडिया राइट्स के लिए 170 मिलियन अमेरिकी डॉलर का बेस प्राइज तय किया है। यह राइट्स 2024 से 2031 तक छह प्रमुख एसीसी टूर्नामेंट्स के लिए होंगे, जिनमें ग्लोबल टेलीविजन, डिजिटल और ऑडियो प्रसारण शामिल हैं। इसके अलावा, एसीसी ने तीन महिला एशिया कप टूर्नामेंट के आयोजन की भी योजना बनाई है। इससे महिला क्रिकेट को भी बढ़ावा मिलेगा और एशिया की महिला क्रिकेट टीमों को अधिक अवसर प्राप्त होंगे।