duleep trophy
duleep trophy

Duleep Trophy: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट दिलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) के लिए बीसीसीआई (BCCI) के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने टीम का ऐलान कर दिया है। हालांकि, दिलीप ट्रॉफी में के लिए बीसीसीआई के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने टीम में अनुशासनहीनता के चलते टीम से निकाले गए विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) की वापसी कराई है।

टीम इंडिया के चार सीनियर खिलाड़ियों को Duleep Trophy में नहीं मिली जगह

Ajinkya Rahane
Ajinkya Rahane

हाल ही में दिलीप ट्रॉफी के लिए चुनी गई टीम में टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने टीम से चार दिग्गज खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। ऐसे में अब इनकी टीम इंडिया में वापसी बेहद मुश्किल है। इस लिस्ट में एक समय टेस्ट टीम की रीढ़ माने जाने वाले चेतेश्वर पुजारा और अजिक्य रहाणे को टीम से बाहर कर दिया गया है। इसके साथ ही दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा और उनके साथी तेज गेंदबाज उमेश यादव को भी टीम में जगह नहीं मिली है।

Advertisment
Advertisment

Ishant Sharma समेत तीन खिलाड़ी कर सकते हैं संन्यास का ऐलान

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए सौ से अधिक टेस्ट मैच खेल चुके तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा और चेतेश्वर पुजारा लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हैं। अब दिलीप ट्रॉफी जैसे घरेलू टूर्नामेंट से उन्हें बाहर रखने से साफ पता चलता है कि बीसीसीआई के सचिव जय शाह अब टीम इंडिया के युवाओं को अधिक मौके देना चाहते हैं। ऐसे में ईशांत शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे और उमेश यादव अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

एक समय हुआ करते थे टीम का अहम हिस्सा

विराट कोहली की कप्तानी के दौरान टीम इंडिया के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा और उमेश यादव एक समय टीम इंडिया के अहम हिस्सा हुआ करते थे और इनके बिना टेस्ट क्रिकेट टीम में टीम इंडिया के तेज गेंदबाजी लाइनअप के बारे में कोई सोच नहीं सकता था। वहीं, चेतेश्वर पुजारा को टीम इंडिया के दूसरे राहुल द्रविड़ के रूप में जाना जाता था। वहीं, अंजिक्य रहाणे के बिना कोई भी विदेशी दौरा नहीं होता था। लेकिन अब ये चारों टीम इंडिया से बाहर हैं।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,4,4,4,4,4…. रणजी में आई सूर्यकुमार यादव की आंधी, गेंदबाजों का भूत बनाते हुए जड़ डाला तूफानी दोहरा शतक