चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025): टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के पहले नया हेड कोच मिल सकता है. गौतम गंभीर इस समय टीम इंडिया के हेड कोच है, लेकिन आगे आने वाले समय में उनसे ये जिम्मेदारी लेकर किसी और को दी जा सकती है.
बॉर्डर गावस्कर के बाद गंभीर पर लिया जा सकता है फैसला
आपको बता दें, कि बीसीसीआई (BCCI) ने टीम इंडिया (Team India) के सीनियर खिलाडियों के साथ साथ टीम के हेड कोच गौतम गंभीर को अल्टीमेटम जारी कर दिया है कि अगर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) में नतीजे टीम इंडिया के हक़ में नहीं आते है तो फिर इन लोगों के ऊपर कोई कड़ा कदम उठाया जा सकता है.
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मिली करारी हार के बाद बीसीसीआई ने एक रिव्यु मीटिंग बुलाई थी जिसमें 6 घंटे तक चली बैठक के बाद अब ये फैसला लिया गया था कि अगर टीम इंडिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी बुरी तरह से हारती है तो फिर गौतम गंभीर से टेस्ट फॉर्मेट की कोचिंग छीनी जा सकती है और उन्हें सिर्फ वाइट बॉल का कोच बनाया जा सकता है.
वीवीएस लक्ष्मण बन सकते हैं अगले कोच
आपको बता दें, कि बीसीसीआई गंभीर के बाद वीवीएस लक्ष्मण (VVS Lakshman) को टीम इंडिया का अगला कोच बना सकती है. लक्ष्मण एनसीए प्रमुख है लेकिन हेड कोच की गैरमौजूदगी में वो टीम इंडिया की कोचिंग पहले भी करते रहे है. फ़िलहाल लक्ष्मण इस समय साउथ अफ्रीका दौरे में टीम इंडिया के हेड कोच के तौर पर मौजूद है, क्योंकि गौतम गंभीर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के साथ मौजूद है.
पहले भी कोचिंग कर चुके हैं लक्ष्मण
आपको बता दें, कि वीवीएस लक्ष्मण पहले भी टीम इंडिया की कोचिंग कर चुके है. उन्होंने पिछले साल एशिया कप से पहले हुई आयरलैंड सीरीज में राहुल द्रविड़ की अनुपस्थिति में टीम इंडिया की कोच पद की जिम्मेदारी संभाली थी.