जय शाह ने खोज निकाले रोहित-कोहली के तगड़े रिप्लेसमेंट, हर दूसरी बॉल पर लगाते बाउंड्री, नहीं खलने देंगे दोनों दिग्गजों की कमी 1

Jay Shah: भारतीय टीम के दो दिग्गजों रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) ने टी-20 क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. ऐसे में अब इन दोनों खिलाड़ियों के स्थान पर युवाओं को मौका दिया जाएगा. हालाँकि, दोनों दिग्गजों की कमी को पूरा करना किसी के लिए भी आसान नहीं होने वाला है.

भारत के घरेलू क्रिकेट में ऐसे कई युवा खिलाड़ी हैं, जो इनकी कमी नहीं खलने देंगे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने इन दोनों दिग्गजों के रिप्लेसमेंट खोज निकाले हैं.

Advertisment
Advertisment

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में जीत के बाद किया संन्यास का ऐलान

दरअसल, भारतीय टीम ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2024 में जीत हासिल की और इसी के साथ वे 17 सालों बाद इस फॉर्मेट में चैंपियन बने. इसी के साथ विराट और रोहित दोनों ने ही इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है. ऐसे में इन दोनों के स्थान पर किन युवा खिलाड़ियों को मौका मिलने वाला है, ये देखना दिलचस्प होगा.

विराट और रोहित दोनों ही टी-20 क्रिकेट में भारत के लिए खेलते हुए 4000 से अधिक रन बनाए हैं और कई यादगार परियां खेली हैं. ऐसे में उनकी कमी भारतीय क्रिकेट को हमेशा ही खलती रहेगी. हालाँकि, जय शाह ने दो ऐसे खिलाड़ी ढूंढें हैं, जो इनकी कमी नहीं खलने देंगे.

यशस्वी जायसवाल

जय शाह ने खोज निकाले रोहित-कोहली के तगड़े रिप्लेसमेंट, हर दूसरी बॉल पर लगाते बाउंड्री, नहीं खलने देंगे दोनों दिग्गजों की कमी 2

भारत के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को एक बहुत ही प्रतिभाशाली खिलाड़ी माना जाता है. उन्होंने अपने प्रदर्शन से इस बात को साबित भी किया है. इस खिलाड़ी ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में अपनी प्रतिभा दिखाई है और उन्होंने बेहतरीन खेल दिखाया है.

Advertisment
Advertisment

यशस्वी को एक आक्रामक बल्लेबाज माना जाता है, जिस तरह से रोहित शुरुआत से आक्रमण करने के लिए जाने जाते थे, ठीक उसी तरह जायसवाल भी हैं. अगर यशस्वी के टी-20 आंकड़ों पर नजर डालें तो वे भी कुछ यही गवाही देते हैं. इस खिलाड़ी ने अब तक कुल 98 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 30.97 की औसत और 148.46 की स्ट्राइक रेट से 2757 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 16 अर्धशतक निकले हैं.

साईं सुदर्शन

साईं सुदर्शन एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जो विराट कोहली जगह ले सकते हैं. वैसे तो कोहली की जगह कोई भी नहीं ले सकता है लेकिन ये युवा खिलाड़ी कुछ हद तक उनकी कमी को पूरा कर सकता है. सुदर्शन ऐसे खिलाड़ी हैं, जो नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए पारी को संभाल भी सकते हैं और जरुरत पड़ने पर बड़े शॉट्स भी खेल सकते हैं.

आईपीएल 2024 में गुजरात के लिए खेलते हुए इस खिलाड़ी ने बेहतरीन खेल दिखाया था. उन्होंने लगभग 48 की औसत और 140 से अधिक की स्ट्राइक रेट के साथ 527 रन बनाये थे.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान का उन्मुक्त चंद बना 25 साल का ये बल्लेबाज, भारत के खिलाफ जिम्बाब्वे के लिए खेलेगा टी20 सीरीज