जय शाह (Jay Shah): टीम इंडिया (Team India) का इस साल का सबसे बड़ा टेस्ट शुरू होने वाला है. लेकिन उसके पहले ही भारतीय टीम को झटके के ऊपर झटके लगते जा रहे हैं. पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट से पहले भारतीय टीम के दो खिलाडी चोटिल हो गए हैं, बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jay Shah) के नेतृत्व में उन चोटिल खिलाडियों की जगह पर अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को ऑस्ट्रेलिया भेजा जा सकता है. आपको बता दें, कि ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाना है.
राहुल और कोहली को लगी चोट
टीम इंडिया इंट्रा स्क्वाड प्रैक्टिस मैच के दौरान विराट कोहली और के एल राहुल को चोट लगी थी. जिसके बाद दोनों खिलाड़ियों को स्कैन्स के लिए हॉस्पिटल भेजा गया था. हालाँकि उनकी चोट कितनी गंभीर है इसका अंदाजा रिपोर्ट आने के बाद ही लग सकता है. राहुल को बल्लेबाजी के दौरान प्रसिद्ध कृष्णा की गुड लेंथ से गेंद उठी थी जो उनके हाथ में लगी थी जिसके बाद राहुल ने पूरे दिन बल्लेबाजी नहीं की थी.
रहाणे और पुजारा जा सकते हैं ऑस्ट्रेलिया
हालाँकि कोहली ने चोट लगने के बाद भी बल्लेबाजी की थी जिसमें वो अच्छी लय में दिख रहे थे. उन्होंने प्रैक्टिस मैच के पहले दिन नाबाद 30 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे. कोहली और राहुल की चोट अगर गंभीर होती है तो चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्या रहाणे को भेजा जा सकता है. उनका ऑस्ट्रेलिया में रिकॉर्ड भी अच्छा है इसको देखते हुए टीम मैनेजमेंट ये फैसला ले सकता है.
रोहित शर्मा मिस कर सकते हैं पहला मैच
यहीं नहीं टीम इंडिया को एक और बड़ा झटका लग सकता है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पारिवारिक कारणों की वजह से पहला टेस्ट मैच मिस कर सकते है. रोहित की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह टीम की अगुवाई कर सकते है. बुमराह को इस सीरीज के लिए बॉर्डर गावस्कर सीरीज के लिए उप कप्तान बनाया गया था.