Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का 9वां संस्करण यानी की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का आयोजन अगले साल फरवरी के महीने में होने वाला है। हालांकि अभी तक इसका शेड्यूल का ऐलान नहीं किया गया है और न ही भारत के पाकिस्तान जाने पर मोहर लगी है।
लेकिन इन्हीं सब चीजों के बीच भारतीय टीम के कप्तान, उपकप्तान और विकेटकीपर का नाम कन्फर्म हो गया है। तो आइए जानते हैं कि आखिर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में टीम इंडिया (Team India) को लीड करने की जिम्मेदारी कौन 2 खिलाड़ी संभालने वाले हैं और किस विकेटकीपर को मौका मिल सकता है।
इन 3 खिलाड़ियों को मिल सकती है जिम्मेदारी
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की तारीखों को लेकर अभी तक कुछ भी साफ़ नहीं हो सका है। लेकिन हाल ही में एक बड़ी रिपोर्ट सामने आई है और उस रिपोर्ट के अनुसार आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई (BCCI) ने टीम का चयन कर लिया है।
खबरों की मानें तो बीसीसीआई ने टीम इंडिया को लीड करने की जिम्मेदारी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शुभमन गिल (Shubman Gill) को सौंपी है। जबकि विकेटकीपर की भूमिका ऋषभ पंत (Rishabh Pant) निभाने वाले हैं, जोकि साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप (Odi World Cup 2023) में खेलते दिखाई नहीं दिए थे।
ऋषभ पंत कर सकते हैं विकेटकीपिंग
मालूम हो कि बीसीसीआई ने अभी तक आधिकारिक तौर पर इस बात को कन्फर्म नहीं किया है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी कौन निभाएगा। लेकिन मौजूदा जानकारी के अनुसार यह जिम्मेदारी ऋषभ पंत को ही सौंपी जाएगी। लेकिन वर्ल्ड कप 2023 में उनकी गैरमौजूदगी में यह जिम्मेदारी केएल राहुल (KL Rahul) निभा रहे थे और उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा था।
कुछ ऐसी हो सकती है भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, तिलक वर्मा, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।