हाथ मलते रह गए जय शाह और नाक के नीचे से भारत के होनहार खिलाड़ी को चुरा ले गया ओमान, अब आजीवन वही से खेलेगा क्रिकेट 1

जय शाह (Jay Shah): टीम इंडिया (Team India) के लिए खेलना हर खिलाडी का सपना होता है, लेकिन टीम इंडिया में खिलाडियों के टैलेंट को देखते हुए सभी को मौका नहीं मिल पाता है. जिसकी वजह से कई खिलाड़ी दूसरे देश में भी अपना हाथ आजमाने चले जाते हैं कि शायद उस देश की तरफ से उन्हें खेलने का मौका मिल जाये.

लेकिन एक बार फिर सेलेक्टर्स से बड़ी भूल हो गयी और वो एक बहुत प्रतिभशाली खिलाडी को भारत की तरफ से खेलने का मौका नहीं दे सकें, जिसकी वजह से वो दूसरे देश से खेलने लगा.

Advertisment
Advertisment

ओमान की तरफ से खेलते हैं जतिंदर सिंह

हाथ मलते रह गए जय शाह और नाक के नीचे से भारत के होनहार खिलाड़ी को चुरा ले गया ओमान, अब आजीवन वही से खेलेगा क्रिकेट 2

दरअसल, इस आर्टिकल में हम ओमान के खिलाडी जतिंदर सिंह (Jatiner Singh) की बात कर रहे है. जतिंदर भले ही ओमान की तरफ से खेल रहे हो, लेकिन वो भारतीय मूल के खिलाडी है और उन्होंने अपने क्रिकेट की शुरुआत भारत में ही की थी. जतिंदर न सिर्फ ओमान की तरफ से खेलते है बल्कि वो ओमान के कप्तान भी है. जतिंदर ओमान के लिए 100 से अधिक मुकाबले खेल चुके है.

अन्य भारतीय खिलाडी भी दूसरे देश के लिए खेलते है

जतिंदर ही नहीं बल्कि कई और खिलाडी भी दूसरे देश के लिए खेल चुके है. इस साल हुए टी 20 वर्ल्ड कप में भारतीय मूल के बांये हाथ के तेज गेंदबाज सौरभ नेत्रवलकर (Saurabh Netravalkar) अमेरिका की तरफ से खेल रहे थे और उन्होंने बहुत बढ़िया प्रदर्शन किया था.

जिसकी वजह से उनको मेजर लीग क्रिकेट में भी दुनिया भर के खिलाडियों के साथ खेलने का मौका मिला था और वहां भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था. ठीक ऐसा ही प्रदर्शन ओमान के लिए जतिंदर कर रहे है, वो उनके लिए लगातार रन बनाते है जिसकी वजह से उन्हें कप्तानी की भी जिम्मेदारी मिली है.

Advertisment
Advertisment

ऐसा रहा है जतिंदर का प्रदर्शन

अगर जतिंदर का करियर देखें, तो उन्होंने अब तक ओमान के लिए 52 वनडे मैच खेले है, जिनकी 51 परियों में 26.88 की औसत और 73 के स्ट्राइक रेट से 1344 रन बनाये है. जिसमें उन्होंने 3 शतक और 7 अर्धशतक लगाए है. वनडे में उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 118 रन है. जबकि उन्होंने टी 20 में ओमान के लिए 53 मैच खेले हैं, जिनकी 53 परियों में 23.86 के औसत और 115.21 के स्ट्राइक रेट से 1098 रन बनाये है. जिसमें 5 पचासे शामिल है.

Also Read: 6,6,6,6,4,4,4,4…. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए अभिमन्यु ईश्वरन ने मचाया कोहराम, बल्ले से तबाही मचाते हुए इंडिया A के लिए खेली 233 रन की पारी