Team India

Team  India: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड (IND VS NZ) के बीच में 3 मुकाबलो की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया को 8 विकेटों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है.

इसी बीच बीसीसीआई (BCCI) के सचिव जय शाह ने ओमान में जारी एशिया कप में टीम इंडिया (Team India) की हेड कोच की जिम्मेदारी भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर को प्रदान की है. उस पूर्व दिग्गज स्पिनर की बात करें तो उन्होंने हाल के समय में टीम इंडिया (Team India) के लिए भी कई मौके पर कोच की जिम्मेदारी निभाई है.

इमर्जिंग एशिया कप में साईराज बहुतुले निभा रहे है हेड कोच की जिम्मेदारी

Team India

इंडिया A की टीम इस समय ओमान में जारी इमर्जिंग एशिया कप (Emerging Asia Cup) में खेल रही है. ओमान में जारी इमर्जिंग एशिया कप में टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा है. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि उस मल्टी नेशन टूर्नामेंट में टीम इंडिया के हेड कोच की जिम्मेदारी साईराज बहुतुले निभा रहे है. साईराज बहुतुले ने(Sairaj Bahutule)  इससे पहले भी कई मौके पर टीम इंडिया के हेड कोच की जिम्मेदारी निभा रहे है.

श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया के साथ मौजूद थे साईराज बहुतुले

टीम इंडिया (Team India) जब जुलाई- अगस्त के महीने में श्रीलंका दौरे पर थी तो उस दौरान भी साईराज बहुतुले टीम इंडिया के साथ बतौर बोलिंग मौजूद थे. बतौर बोलिंग कोच श्रीलंका दौरे पर साईराज बहुतुले टीम स्क्वॉड के साथ मौजूद थे लेकिन जब एक बार मोर्ने मोर्केल को बोलिंग कोच के रूप में चुना गया तो वो साईराज बहुतुले (Sairaj Bahutule) बाहर हो गए है.

साउथ अफ्रीका पर भी टीम के साथ ट्रेवल कर सकते है साईराज बहुतुले

भारतीय पूर्व दिग्गज स्पिनर साईराज बहुतुले (Sairaj Bahutule) की बात करें तो वो नवंबर के महीने में होने वाले साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज में टीम इंडिया के साथ ट्रेवल कर सकते है. उन्हें कोचिंग स्टाफ में वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) के साथ शामिल किया जा सकता है क्योंकि टीम इंडिया का एक दल उस समय ऑस्ट्रेलिया (Australia) दौरे पर टेस्ट सीरीज के लिए तैयारी करते हुए नजर आएगा.

यह भी पढ़े: कप्तानी छोड़ीए प्लेइंग इलेवन से भी ड्रॉप होंगे रोहित शर्मा, बॉर्डर-गावस्कर में ये खिलाड़ी संभालेगा भारत की कमान