Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

जय शाह ने अचानक लिया बड़ा फैसला, WTC फाइनल में इन 2 भारतीय दिग्गजों की कराई एंट्री

WTC
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल 11 जून से 15 जून 2025 तक खेला जाएगा। यह मैच लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच होगा। यदि आवश्यक हुआ तो 16 जून को एक रिजर्व डे भी रखा गया है। भारतीय टीम भले ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल में नहीं पहुंची हो लेकिन बावजूद इसके भारत अपनी मौजूदगी दर्ज कराएगा।
आईसीसी के अध्यक्ष जय शाह ने अपना विवेक इस्तेमाल करते हुए WTC फाइनल में 2 भारतीय दिग्गजों की एंट्री करा दी है। अब आप सोच रहे होंगे कि ये 2 दिग्गज कौन हैं। तो चलिए जानते हैं इन दिग्गजों के नाम और क्या रही इन दोनों दिग्गजों कू भूमिका।

इन दो दिग्गजों की WTC में एंट्री

WTC

भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में नहीं पहुंची है लेकिन पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ मैच रैफरी की भूमिका में भारत की मौजूदगी दर्ज करायेंगे। इसके साथ ही भारत के ही नितिन मेनन चौथे अंपायर के तौर पर WTC में डेब्यू करेंगे। इंग्लैंड के रिचर्ड इलिंगवर्थ और न्यूजीलैंड के क्रिस गैफनी लार्ड्स पर होने वाले डब्ल्यूटीसी फाइनल में मैदानी अंपायर होंगे।

इलिंगवर्थ तीनों फाइनल का हिस्सा

आईसीसी के कई महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के फाइनल में अंपायरिंग कर चुके इंग्लैंड के रिचर्ड केटलबोरो को टीवी अंपायर नियुक्त किया गया। वह डब्ल्यूटीसी 2021 फाइनल में भी इसी भूमिका में थे। मेनन 2021 में आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप फाइनल में टीवी अंपायर थे, उन्हें इस मुकाबले के लिए चौथा अंपायर बनाया गया है। इलिंगवर्थ तीनों डब्ल्यूटीसी फाइनल में मैदानी अंपायर के तौर पर इतिहास रचेंगे।
भारतीय टीम पहले दो डब्ल्यूटीसी चक्र के फाइनल में पहुंची थी लेकिन दोनों दफा क्रमश: न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलिया की चुनौती पार नहीं कर सकी। आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने नियुक्त अधिकारियों के अनुभव और योग्यता की सराहना की और उनके प्रदर्शन पर भरोसा व्यक्त किया।
आईसीसी की विज्ञप्ति में जय शाह ने कहा, ‘हमें लॉर्ड्स में आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए मैच अधिकारियों की एक अनुभवी टीम की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है जो दुनिया भर में खेले जाने वाले टेस्ट मैचों के प्रतिस्पर्धी दो साल के चक्र का समापन है।’

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका में भिड़ंत

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC)के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत साउथ अफ्रीका से होगी। ऑस्ट्रेलिया ने 2023 में हुए फाइनल में भारत को हराकर खिताब जीता था। 12 मैचों में 69.44 प्रतिशत पॉइंट के साथ साउथ अफ्रीका इस बार टेबल में पहले नंबर पर थी। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा स्थान हासिल किया था। भारतीय टीम को 50 प्रतिशत पॉइंट के साथ तीसरा स्थान मिला था। भारत को चक्र के अपने अंतिम 5 टेस्ट में सिर्फ एक जीत और 6 हार मिली।
Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!