America Cricket Team: भारत एक ऐसा देश है, जहां टैलेंटेड खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है और यही वजह है कि कई देशों की नजरें भारतीय क्रिकेटर्स पर रहती है। अब तक कई भारतीय क्रिकेटर्स कई अन्य देशों में जा चुके हैं और उन्हीं सब में से एक भारत को 2012 अंडर 19 वर्ल्ड कप जिताने वाले उन्मुक्त चंद हैं, जोकि इस समय अमेरिका में क्रिकेट खेल रहे हैं।
हालांकि सिर्फ उन्मुक्त चंद ही नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा के एक करीबी दोस्त भी इन दिनों अमेरिका क्रिकेट टीम के लिए खेलते दिखाई दे रहे हैं। तो आइए उस खिलाड़ी के बारे में जानते हैं, जो भारत छोड़ अमेरिका के लिए खेल रहा है।
इस खिलाड़ी ने पकड़ा अमेरिका का हाथ
दरअसल, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान हिटमैन रोहित शर्मा के बचपन के करीबी दोस्त सौरभ नेत्रवलकर (Saurabh Netravalkar) हैं, जोकि साल 2019 से ही अमेरिका के लिए खेल रहे हैं। मालूम हो कि सौरभ नेत्रवलकर ने अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू साल 2013 में किया था। मगर उसके बाद वह अमेरिका चले गए और अब वहीं क्रिकेट खेलते हैं।
अमेरिका रवाना हो गए थे सौरभ नेत्रवलकर
बता दें कि साल 2015 में सौरभ नेत्रवलकर ने भारत में प्रोफेशनल क्रिकेट खेलने का अपना सपना छोड़ दिया था और सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम करने के लिए अमेरिका चले गए थे। हालांकि समय के साथ उन्होंने अपने पैशन को नहीं छोड़ा और अब अमेरिका के स्टार खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने साल 2019 में अमेरिका के लिए अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था।
सौरभ नेत्रवलकर का क्रिकेट करियर
33 वर्षीय तेज गेंदबाज सौरभ नेत्रवलकर के क्रिकेट करियर की बात करें तो अब तक उन्होंने 52 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्हें 80 सफलताएं मिली हैं। इस दौरान उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 5/32 रहा है। इसके साथ ही 34 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में उन्होंने 35 विकेट चटकाए हैं। इस बीच उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 12 रन देकर 5 विकेट रहा है। इसके अलावा फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 3 विकेट लिए हैं।