BGT

BGT: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) अभी हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के सेमीफाइनल में भिड़ी थी जिसमें भारतीय टीम ने उन्हें मात देकर फाइनल में जगह पक्की की थी। लेकिन उससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को अपने घर पर करारी हार दी थी।

हाल ही में हुए ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) में कंगारू टीम ने भारत को 3-1 एक से मात दी थी। अब एक बार फिर से दोनों टीमें BGT के लिए भिड़ने वाली हैं जिसके लिए भारतीय एक बार फिर से तैयार है। उम्मीद जताई जा रही कि इस सीरीज के लिए भारत का कप्तान यशस्वी जायसवाल को बनाया जा सकता है।

रोहित-कोहली नहीं होंगे टीम का हिस्सा!

Rohit-Virat

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) को साल 2027 में अब अगला बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) खेलना है, जिसके लिए उम्मीद जताई जा रही है कि कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) टीम का हिस्सा नहीं होंगे।

दरअसल दोनों खिलाड़ी उस समय तक टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। वैसे भी रोहित का टेस्ट फॉर्मेट में प्रदर्शन कुछ खास नहीं है जिस कारण अब टेस्ट में उनका वापसी करना मुश्किल है।

जायसवाल हो सकते हैं कप्तान

युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने बहुत कम समय में ही भारतीय टेस्ट टीम का अहम हिस्सा बन चुके हैं। आगे आने वाले समय में कोच गौतम गंभीर उन्हें टीम की कमान भी सौंप सकते हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि जायसवाल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज में कप्तानी सौंपी जा सकती है।

इसके साथ ही टेस्ट टीम में लंबे वक्त के बाद श्रेयस अय्यर क भी वापसी हो सकती है। इनके अलावा टीम में सरफराज खान, केएल राहुल, ऋषभ पंत, नजर आ सकते हैं। वहीं गेंदबाजी की बात की जाए तो उसमें जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप स्क्वाड में नजर आ सकते हैं।

BGT 2027 के लिए भारत की संभावित टीम

यशस्वी जायसवाल (कप्तान), शुभमन गिल, साईं सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरण, श्रेयस अय्यर, सरफराज खान, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, तनुश कोटियान, मोहम्मत सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा।

Disclaimer: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज के लिए भारत की टीम का  ऐलान अभी तक नहीं हुआ है। यह लेखक की बनाई संभावित टीम है।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी में शर्मनाक प्रदर्शन करने के बावजूद पाकिस्तान टीम हुई मालामाल, जय शाह ने PCB को दिए इतने करोड़ रूपये