जायसवाल-गिल-बुमराह-पंत की वापसी, इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान! 1

Team India: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के समाप्ति के बाद से ही भारतीय टी20 टीम काफी शानदार प्रदर्शन दिखा रही है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टी20 टीम ने हाल ही में श्रीलंका और बांग्लादेश टीम को मात दी थी और अब वह साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम को मात देने वाली है। भारत-अफ्रीका के बीच 4 टी20 मैचों की सीरीज होने जा रही है, जिसका आगाज 8 नवंबर से होने वाला है।

इस सीरीज के आगाज होने से पहले ही भारतीय टी20 टीम को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ गई है और उस खबर के अनुसार उसमें यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत वापसी करने वाले हैं। खबरों के अनुसार यह सभी खिलाड़ी इंग्लैंड टी20 सीरीज में खेलते दिख सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

इंग्लैंड से भिड़ेगी Team India

Team India

बता दें कि साल 2025 की शुरुआत में टीम इंडिया (Team India) को इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। यह सीरीज भारत में ही खेली जाएगी और इसको लेकर आई खबर के अनुसा इसमें टीम इंडिया को लीड करने की जिम्मेदारी एक बार फिर सूर्यकुमार यादव ही निभाते दिखाई देंगे। लेकिन मौजूदा टी20 टीम के कई खिलाड़ियों को बाहर होना पड़ सकता है। चूंकि एक दो नहीं बल्कि 4 स्टार खिलाड़ियों के टी20 टीम में वापसी की चर्चाएं चल रही हैं।

टी20 टीम में वापसी कर सकते हैं ये 4 खिलाड़ी

मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार इंग्लैंड टी20 सीरीज में टीम इंडिया की ओर से यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत खेलते दिखाई दे सकते हैं, जोकि काफी लम्बे अरसे से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। खबरों की मानें तो जितेश शर्मा, रमनदीप सिंह, और अभिषेक शर्मा को इस सीरीज से ड्राप किया जा सकता है। हालांकि अभी जब तक आधिकारिक तौर पर टीम का ऐलान नहीं हो जाता कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।

कुछ ऐसी हो सकती है भारत की 15 सदस्यीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुन्दर, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, अवेश खान और यश दयाल।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,4,4,4,4…. चकनाचूर हुआ रोहित शर्मा के 264 रनों का रिकॉर्ड, इस भारतीय बल्लेबाज ने 50 ओवर क्रिकेट में खेल डाली 277 रन की सबसे बड़ी पारी