जायसवाल: इंडिया और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज समाप्त हो चुकी है। टी20 सीरीज में टीम इंडिया का दबदबा रहा और टीम ने 3-0 से जीत हासिल की। बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने की थी। जबकि अब साउथ अफ्रीका और इंडिया (SA vs IND) के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज 8 नवंबर से खेली जानी है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए बहुत जल्द ही टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान किया जा सकता है। साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया के स्क्वाड में 15 खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। वहीं, युवा बल्लेबाज जायसवाल और गिल को मौका दिया जा सकता है।
जायसवाल की हो सकती है वापसी
बता दें कि, बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज में युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को मौका नहीं मिला था। लेकिन अब यशस्वी जायसवाल को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में मौका मिल सकता है। क्योंकि, जायसवाल को बांग्लादेश टी20 सीरीज में आराम दिया गया था। जिसके चलते अब उनकी वापसी इस सीरीज में होनी तय मानी जा रही है।
यशस्वी जायसवाल का अबतक टी20 इंटरनेशनल में प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। जिसके चलते अब उन्हें मौका दिया जा सकता है। वहीं, शुभमन गिल की भी इस टी20 सीरीज में वापसी तय मानी जा रही है। जिसके चलते जायसवाल और गिल बतौर सलामी बल्लेबाज खेल सकते हैं।
अभिषेक और संजू को नहीं मिल सकता है मौका
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में संजू सैमसन ने तीसरे मैच में तूफानी शतक लगाया। जिसके बाद अभी अब उन्हें साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज में आराम दिया जा सकता है। क्योंकि, गिल और जायसवाल की वापसी से संजू को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सक्ता है।
जबकि बांग्लादेश टी20 सीरीज में फ्लॉप साबित हुए अभिषेक शर्मा को भी टीम से बाहर किया जा सकता है। अभिषेक बांग्लादेश टी20 सीरीज में 3 मैचों में मात्र 35 रन ही बना पाए। जिसके चलते उन्हें अब मौका मिलना मुश्किल लग रहा है।
साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड
यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव।